सीमा विवाद को लेकर नेपाल का अब क्या रुख ...

P

| Updated on May 28, 2020 | News-Current-Topics

सीमा विवाद को लेकर नेपाल का अब क्या रुख है क्या नेपाल का नक्शा विवादित दिखेगा?

1 Answers
592 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on May 28, 2020

भारत के कड़े रुख के बाद नेपाल अब पीछे हटता नजर आ रहा है नेपाल ने यह फैसला किया है कि वह अब अपने नक्शे में उन विवादित जगहों को जगह नहीं देगा नेपाल ने अपने संसद में विवादित जगहों से जुड़ा संविधान संशोधन संसद में पेश नहीं किया वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक विवादित हिस्से को लेकर संसद में विपक्ष और सत्तारूढ़ पार्टी के आपस में तालमेल नहीं बन पाया है कई पार्टियों का कहना है कि इस बात का हाल आपस में बातचीत करके ही निकालना चाहिए ऐसा भी कहा जा सकता है कि भारत के कड़े रुख के बाद नेपाल ने अपने पांव पीछे कर लिए हैं.......


नेपाल के विदेश मंत्री का क्या कहना है ?

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञावली ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि भारत को कालापानी से सुरक्षा बलों को वापस बुला लेना चाहिए और यथस्थिति से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. सीमा विवाद का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए. हमलोग चाहते हैं कि भारत सुगौली संधि का सम्मान करे. सबसे अच्छा तो यही होता कि भारत अपने सुरक्षा बलों को वापस बुला लेता और हमारी ज़मीन हमें वापस कर देता. नेपाल के इलाक़े में सड़क बनाने का काम भारत को नहीं करना चाहिए था. अब भी पूरे विवाद को जितनी जल्दी हो सके निपटाने की ज़रूरत है.
Smiley face
0 Comments