लपसी गुजराती तथा राजस्थानी की पारम्परिक स्वादिष्ट डिश होती है,लापसी दलिया से बनने वाली पोष्टीक रेसिपी होती है। आज हम यहाँ पर लापसी बनाने की सबसे आसान विधि बताने जा रही है।
लापसी बनाने के लिए समाग्री :-
दलिया 1-2कटोरी
1-2कप चीनी
बादाम,काजू, (कटे हुए )
किशमिश
पिस्ता
1चम्मच इलायची पाउडर
घी
लापसी बनाने की विधि :-
यहाँ पर सबसे पहले नॉन स्टिक कड़ाही लेकर गैस चूल्हे मे चढ़ाये उसके बाद उसमे घी डालकर दलिया 5-10मिनट तक सुनहरा होने तक भून ले। अब ज़ब दलिया भून जाए तो किसी थाली भूनी दलिया निकाल कर रख ले, अब कड़ाही मे 1-2गिलास पानी दे, और ज़ब पानी गर्म हो जाए तो उसमे चीनी डाल दे, ज़ब पानी मे चीनी घुल जाए तो भूनी हुयी दलिया डालकर कुछ देर तक दलिया को पकाये ज़ब दलिया अच्छे से पक जाए तो उसमे इलायची पाउडर, पिस्ता तथा कटे हुए काजू, बादाम डालकर कड़ाही उतार ले, इस तरह से गरमा गर्म लापसी बनकर तैयार हो जाता है।
यह भी पढ़े - चॉकलेट चिप्स कुकीज बनाने की रेसिपी क्या है ?