Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया | खेल


भारत और पाकिस्तान के मैच पर सौरव गांगुली का क्या बयान है ?


0
0




@letsuser | पोस्ट किया


भारत और पाकिस्तान को लेकर हमेशा से ही एक वॉर चली है | जिसके चलते कभी इन दोनों देशों में शांति का माहौल नहीं रहा | उस पर ये पाकिस्तान की तरफ से होते हुए हमले जिनके कारण कभी शांति की पहल भी की जाए तो उसमें भी हमेशा एक सन्देश रहें कि अब क्या करने वाले हैं पाकिस्तान वाले | वर्तमान में जहाँ भी देखो बस पुलवामा घटना का आतंक और दुःख नज़र आ रहा है | वक़्त के साथ ज़ख्म जरूर भर जाते हैं, परंतु निशान रह जाते हैं |


विश्वकप 2019 में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी विवाद चल रहे हैं | सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि BCCI ने विश्व कप से पाकिस्तान को बाहर करने की अपनी कोशिश शुरू भी कर दी है |

Letsdiskuss (Courtesy :News Nation )

BCCI ने ICC को खत लिख कर विश्व कप से पाकिस्तान को बाहर निकलने की मांग की है | एक ख़बर के अनुसार क्रिकेट प्रशासकों की समिति के चेयरमैन विनोद राय ने CEO राहुल जौहरी से ICC को खत लिखने के लिए कहा है, और ख़बरों में यह भी सुनने में आया है कि राहुल जौहरी 27 फरवरी को ICC के प्रस्तावित कार्यक्रम में पुलवामा घटना का हवाला देकर पाकिस्तान टीम को विश्वकप से बाहर करने की मांग उठा सकते हैं |

इस बात पर सौरव गांगुली का एक बयान सामने आया है जिसके चलते उन्होंने कहा है कि "सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के साथ सभी खेलों में संबंध खत्म होने चाहिए " और सौरव गांगुली ने BCCI के इस फैसले का समर्थन भी किया है |
सौरव गांगुली अपने इंटरव्यू में कहा "यह 10 टीमों का विश्व कप है और सभी टीम एक दूसरे के साथ मैच खेलेगी और मुझे लगता है कि अगर भारत विश्व कप में एक मैच नहीं खेलता है तो यह कोई मुद्दा होगा"

(Courtesy : DNA India )


0
0

');