नमस्कार बृजेश जी , आज के वर्तमान समय मे इंटरनेट जितना कामयाब और आधुनिक बनता जा रहा है उतना ही इसमे ऐसे ट्रैंड आते जा रहे है जो मानव जीवन को कई परेशानियों मे डाल रहे है | जिससे हमारी युवा पीढ़ी बहुत आकर्षित और कई बार तो गलत कदम उठा रही है
इंटरनेट पर रोज नई चीजें ट्रेंड करती ही रहती हैं लेकिन कई बार ये ट्रेंड्स खतरनाक और अजीबोगरीब भी होते हैं। ऐसा ही एक ट्रेंड आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वह है "टाइड पॉड चैलेंज" | आपको जानकर हैरान होगी कि इस चैलेंज में लोगों को डिटर्जेंट खाना पड़ता है। यह चैलेंज सुनने में जितना अजीब लग रहा है उतना ही अजीब इस चुनौती को पूरा करना भी है।
टाइड पॉड चैलेंज में शामिल होनेवाले अधिकतर टीनेजर्स ही हैं। इस चैलेंज में वे डिटर्जेंट न सिर्फ खा रहे हैं बल्कि इसका विडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि यह चैलेंज काफी खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि डिटर्जेंट में शरीर को नुकसान पहुंचानेवाले केमिकल्स मौजूद होते हैं।
यह चैलेंज देखने में भले ही मजेदार लगे लेकिन इसके घातक परिणाम हो सकते हैं और इससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इस चैलेंज में शामिल हो रहे बच्चे न सिर्फ खुद ऐसा कर रहे हैं बल्कि वे दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
डेली मेल की खबर के मुताबिक टाइड पॉड चैलेंज के कारण अमेरिका में सिर्फ 2018 में अब तक डिटर्जेंट इन्जेशन के 40 केस हो चुके हैं। वहां के कंज्यूमर सेफ्टी प्रॉडक्ट्स कमिशन की माने तो पहले भी डिटर्जेंट खाने के कारण 10 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें 2 बच्चे भी शामिल थे।