कम उम्र में बड़ा होने से बचने के लिए क्या उपाय कर सकते हैं - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया |


कम उम्र में बड़ा होने से बचने के लिए क्या उपाय कर सकते हैं


26
0




Occupation | पोस्ट किया


बहुत से ऐसे लोग होते है जिनकी उम्र कम होती है, लेकिन उनकी उम्र अधिक दिखने लगती है। इसके बहुत से कारण हो सकते है, तो कम उम्र मे बड़े होने से बचना चाहते है,तो हम यहाँ पर कुछ उपाय बताएंगे उन उपायों को अपना सकते है :-

•कम उम्र मे बड़ा होने से बचना चाहते है, तो भरपूर नीद लीजिये ताकि आपके चहेरे मे चमक रहे, किसी भी प्रकार की आँखों के नीचे झूरियां, काले घेरे ना रहे।

•बहुत से लोग कम उम्र मे भगादौडी जिंदगी इतने व्यस्त हो जाते है कि अपनी सेहत का ख्याल सही से नहीं रख पाते है, ढंग से खाते पीते नहीं है जिस वजह से उनकी बॉडी मे प्रोटीन, कैल्शियम कमी हो जाती है और कम उम्र मे उनके बाल सफ़ेद होने लगते तो ऐसे मे उनको कम उम्र मे बड़े दिखने से बचने के लिए कैल्शियम, प्रोटीन युक्त भोज्य प्रद्रथो का सेवन करना चाहिए।

Letsdiskuss


13
0

| पोस्ट किया


आजकल के खराब दिनचर्या के कारण मनुष्य कम उम्र में ही बुरा दिखाई देने लगता है इस समस्या से बचने के लिए आइए आज हम आपको कुछ उपाय बताते हैं जिनको अपनाकर आप जवा और खूबसूरत दिखाई देने लगेंगे।

रोजाना कम से कम आधा घंटा व्यायाम करना चाहिए क्योंकि व्यायाम करने से हमारा शरीर हष्ट पुष्ट और सुंदर दिखाई देता है।

जो व्यक्ति स्मोकिंग, ड्रिंकिंग करता है उसने बुढ़ापे के लक्षण तेजी से दिखाई देने लगते हैं। इसलिए आपको जवां दिखने के लिए इन सभी आदतों को छोड़ना होगा।

यदि आप बूढ़ा होने से बचना चाहते हैं तो आपको तनाव मुक्त रहना होगा।Letsdiskuss


12
0

');