बरसात के मौसम में साइकिल चलाते समय ब्रेक का खास ख्याल रखना चाहिए, रोड मे साइकिल चला रहे होते है बरसात के मौसम मे फिसलन ज्यादा रहती है तो हमें साइकिल चलाते समय आराम से ब्रेक लगाना चाहिए यदि हम साइकिल स्पीड चला रहे होते है और मोड़ आते ही ब्रेक तेजी से लगाएंगे तो हम फिसल सकते है और हमें चोट भीं लग सकती है।
बरसात के मौसम मे अक्सर बारिश पानी गड्डो मे भर जाता है जिस कारण से रोड मे साइकिल चलाते समय गड्डो का ध्यान दें, क्योंकि गड्डो मे पानी भर जाने कारण अंदाजा नहीं लगा सकते है की गड्ढा कितना गहरा है।
Loading image...