Sales Manager... | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
टिकटोक और हेलो दो जानेमाने ऍप्लिकेशन्स है जो की भारत में काफी पॉपुलर है और उनका काफी बड़ा यूजर बेस भी है। हाल ही में कुछ फरियाद मिलने पर भारत सरकार ने इन दोनों एप्लीकेशन कंपनियों को एक नोटिस भेजा है जिस में उन से विविध 21 सवाल किये गए है। इन सवालों में प्रमुख सवाल है की जो लोग इन ऍप्लिकेशन्स पर भड़काऊ कमेंट या वीडियो डालते है उनको मॉनिटर करने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाये है। इस के अलावा कंपनियों को यह स्पष्ट कर दिया है की अगर इनके जवाब नहीं मिले तो इन ऍप्लिकेशन्स को भारत में बैन कर दिया जाएगा।
सौजन्य: नवोदय टाइम्स
0 टिप्पणी