Tiktok और Helo एप से सरकार ने किन सवालों के जवाब मांगें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


Tiktok और Helo एप से सरकार ने किन सवालों के जवाब मांगें?


2
0




Blogger | पोस्ट किया


टिकटोक और हेलो दो जानेमाने ऍप्लिकेशन्स है जो की भारत में काफी पॉपुलर है और उनका काफी बड़ा यूजर बेस भी है। हाल ही में कुछ फरियाद मिलने पर भारत सरकार ने इन दोनों एप्लीकेशन कंपनियों को एक नोटिस भेजा है जिस में उन से विविध 21 सवाल किये गए है। इन सवालों में प्रमुख सवाल है की जो लोग इन ऍप्लिकेशन्स पर भड़काऊ कमेंट या वीडियो डालते है उनको मॉनिटर करने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाये है। इस के अलावा कंपनियों को यह स्पष्ट कर दिया है की अगर इनके जवाब नहीं मिले तो इन ऍप्लिकेशन्स को भारत में बैन कर दिया जाएगा।

Letsdiskuss सौजन्य: नवोदय टाइम्स


इन कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिकी और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की और से यह नोटिस भेजा गया है। इस के अलावा एक और बात भी है जो की चाइल्ड प्राइवसी को लेकर है। इन ऍप्लिकेशन्स पर 13 साल के बच्चे अपना अकाउंट बना सकते है जब की भारतीय कानून के अनुसार वो नाबालिग माने जाते है। इस के चलते बच्चो पर वीडियो का बुरा प्रभाव पड सकता है और इसी लिए इस बारे में भारतीय कानून के अनुसार चलने की हिदायत दोनों कंपनियों को दी गई है। दोनों कंपनियों ने भारत सरकार को पूरा सहयोग देने पर अपनी सम्मति जताई है।



1
0

');