धन कमाने और खर्च करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Lina Carner

Founder Digitalu | पोस्ट किया |


धन कमाने और खर्च करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?


2
0




Content Writer | पोस्ट किया


धन कमाना और खर्च करना ये दोनों चीज़ें मानव जीवन के लिए उतनी ही जरुरी है, जितना जरुरी मनुष्य को जीने के लिए सांस लेने की | आज के समय में धन कमाने के लिए लोग इतनी भाग दौड़ में लगे हैं कि उन्हें इस बात का अंदाज़ा ही नहीं कि वो क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं | किसी भी जॉब पर जब कोई जाता है तो वो सिर्फ इतना जानता है कि उसको ऑफिस जाना है और वहां पर काम करना है फिर वापस घर और अगले दिन फिर ऑफिस | ज़िंदगी सिमित हो गई बस पैसा कमाना है और कुछ नहीं |


पर क्या कभी हम में से किसी ने सोचा है कि धन कमाने और उसको खर्च करने के लिए हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए | अगर आप धन कमाते हैं, तो आपको क्या बातें अपने दिमाग में रखना चाहिए ताकि वर्तमान में आपका धन कमाना आपके लिए सहायक हो और खर्च में लाभदायक हो |

आपको कुछ विद्वानों के अनमोल वचन से अवगत कराते हैं -

- गंदे वस्त्र धारण करने वाले, दांत न साफ करने वाले, पेटू व्यक्ति, कड़वे वचन वाले और ऊषा काल यानी सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के समय सोने वाले व्यक्ति के पास कभी लक्ष्मी नहीं ठहरतीं।
— चाणक्य

- उल्टी खोपड़ी वाला व्यक्ति धन को लेकर कभी संतुष्ट नहीं होता, वह हमेशा इसी फेर में लगा रहता है कि तीनों लोकों की संपत्ति कब उसके पास आ जायेगी।
— कबीर

- धन उत्तम कर्मों से उत्पन्न होता है, प्रबलता से बढ़ता है, चतुराई से फलता-फूलता है और संयम से सुरक्षित होता है।
— विदुर

- पैसा आपका सेवक है, यदि आप उसका उपयोग जानते हैं, वह आपका स्वामी है, यदि आप उसका उपयोग नहीं जानते।
— होरेस

- किसी भी व्यक्ति का खर्च हमेशा उसकी कमाई से कम ही रहना चाहिए। इसके लिए फिजूलखर्ची पर लगाम लगानी होगी। उसे अपनी जरूरतों और ख्वाहिशों में अंतर समझना हो
— वॉरेन बफे

- जो लोग समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाए हुए धन के बराबर होता है।
— महात्मा गांधी

- एक बुद्धिमान व्यक्ति को पैसा दिमाग में रखना चाहिए, दिल में नहीं।
— जोनाथन स्विफ्ट

- आपका वेतन आपको अमीर नहीं बनाता, आपकी खर्च करने की आदत बनाती है।
— चार्ल्स ए. जैफ्फ

Letsdiskuss (Courtesy : Money Bhaskar )


1
0

| पोस्ट किया


चलिए हम आपको बताते हैं कि धन कमाने और धन खर्च करने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए अक्सर मनुष्य धन कमाने के लिए दिन रात मेहनत करता है वैसे तो धन हमारे जीवन का आधार नहीं है लेकिन फिर भी धन के बिना हमारा जीवन नहीं चल सकता है चलिए हम आपको बताते हैं कि धन कमाने और धन खर्च करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

जो लोग धन बचाते हैं वह समय बचाते हैं यानी कि जो लोग समय को बचा लेते हैं वह लोग धन को भी बचा लेते हैं,।

Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


दोस्तों लोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात धन को कमाने में लगा देते हैं। ऐसे में आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि धन कमाने और खर्च करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। धन एक ऐसी चीज है जिसके बिना जीवन की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि धन की आवश्यकता हर एक काम में होती है चाहे बात शिक्षा की हो या रहने खाने-पीने की हो हर जगह धन ही काम आता है। इसीलिए जब भी यदि आप पैसा खर्च करते हैं तो आपको बहुत सी ऐसी बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे पैसा कम खर्च हो। यदि आप कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं और आप बेफिजूल की चीजें खरीद रहे हैं जिससे पैसे खर्च हो रहे हैं तो उन खर्चों को काम करिए जिससे आपके बेफिजूल खर्चे कम हो जाएंगे और आपके पैसे बचेंगे।

Letsdiskuss


0
0

');