Others

धन कमाने और खर्च करने से पहले किन बातों ...

S

| Updated on July 31, 2023 | others

धन कमाने और खर्च करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

3 Answers
949 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on February 15, 2019

धन कमाना और खर्च करना ये दोनों चीज़ें मानव जीवन के लिए उतनी ही जरुरी है, जितना जरुरी मनुष्य को जीने के लिए सांस लेने की | आज के समय में धन कमाने के लिए लोग इतनी भाग दौड़ में लगे हैं कि उन्हें इस बात का अंदाज़ा ही नहीं कि वो क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं | किसी भी जॉब पर जब कोई जाता है तो वो सिर्फ इतना जानता है कि उसको ऑफिस जाना है और वहां पर काम करना है फिर वापस घर और अगले दिन फिर ऑफिस | ज़िंदगी सिमित हो गई बस पैसा कमाना है और कुछ नहीं |


पर क्या कभी हम में से किसी ने सोचा है कि धन कमाने और उसको खर्च करने के लिए हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए | अगर आप धन कमाते हैं, तो आपको क्या बातें अपने दिमाग में रखना चाहिए ताकि वर्तमान में आपका धन कमाना आपके लिए सहायक हो और खर्च में लाभदायक हो |

आपको कुछ विद्वानों के अनमोल वचन से अवगत कराते हैं -

- गंदे वस्त्र धारण करने वाले, दांत न साफ करने वाले, पेटू व्यक्ति, कड़वे वचन वाले और ऊषा काल यानी सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के समय सोने वाले व्यक्ति के पास कभी लक्ष्मी नहीं ठहरतीं।
— चाणक्य

- उल्टी खोपड़ी वाला व्यक्ति धन को लेकर कभी संतुष्ट नहीं होता, वह हमेशा इसी फेर में लगा रहता है कि तीनों लोकों की संपत्ति कब उसके पास आ जायेगी।
— कबीर

- धन उत्तम कर्मों से उत्पन्न होता है, प्रबलता से बढ़ता है, चतुराई से फलता-फूलता है और संयम से सुरक्षित होता है।
— विदुर

- पैसा आपका सेवक है, यदि आप उसका उपयोग जानते हैं, वह आपका स्वामी है, यदि आप उसका उपयोग नहीं जानते।
— होरेस

- किसी भी व्यक्ति का खर्च हमेशा उसकी कमाई से कम ही रहना चाहिए। इसके लिए फिजूलखर्ची पर लगाम लगानी होगी। उसे अपनी जरूरतों और ख्वाहिशों में अंतर समझना हो
— वॉरेन बफे

- जो लोग समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाए हुए धन के बराबर होता है।
— महात्मा गांधी

- एक बुद्धिमान व्यक्ति को पैसा दिमाग में रखना चाहिए, दिल में नहीं।
— जोनाथन स्विफ्ट

- आपका वेतन आपको अमीर नहीं बनाता, आपकी खर्च करने की आदत बनाती है।
— चार्ल्स ए. जैफ्फ

Loading image... (Courtesy : Money Bhaskar )

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 29, 2023

चलिए हम आपको बताते हैं कि धन कमाने और धन खर्च करने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए अक्सर मनुष्य धन कमाने के लिए दिन रात मेहनत करता है वैसे तो धन हमारे जीवन का आधार नहीं है लेकिन फिर भी धन के बिना हमारा जीवन नहीं चल सकता है चलिए हम आपको बताते हैं कि धन कमाने और धन खर्च करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

जो लोग धन बचाते हैं वह समय बचाते हैं यानी कि जो लोग समय को बचा लेते हैं वह लोग धन को भी बचा लेते हैं,।

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on July 30, 2023

दोस्तों लोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात धन को कमाने में लगा देते हैं। ऐसे में आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि धन कमाने और खर्च करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। धन एक ऐसी चीज है जिसके बिना जीवन की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि धन की आवश्यकता हर एक काम में होती है चाहे बात शिक्षा की हो या रहने खाने-पीने की हो हर जगह धन ही काम आता है। इसीलिए जब भी यदि आप पैसा खर्च करते हैं तो आपको बहुत सी ऐसी बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे पैसा कम खर्च हो। यदि आप कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं और आप बेफिजूल की चीजें खरीद रहे हैं जिससे पैसे खर्च हो रहे हैं तो उन खर्चों को काम करिए जिससे आपके बेफिजूल खर्चे कम हो जाएंगे और आपके पैसे बचेंगे।

Loading image...

0 Comments