डायबिटीज के मरीजो को बहोत संभल के खाना खाना चाहिए जिससे उनका शुगर लेवल मेंटन रहे। ऐसी सब्जी एवं फलो का सेवन करना चाहिए जिससे उन्हे फायदा भी हो और उनका डायबीटीज भी कंट्रोल मे रहे। डायबीटीज के मरीजो को दालो का सेवन करना चाहिए जिससे उन्हे भरपुर प्रोटिन, पौटेशियम, फाईबर मिल सके। साबुत अनाज का भी सेवन करना चाहिए। आलू, शकरकन्द, कटहल, आम , केला, चुकन्दर जेसे प्राक्रतिक उत्पादों का सेवन सीमित मात्रा मे करना चाहिए।
Loading image...