गर्मी के दिनों मे बासी खाना बिल्कुल न खाये, क्योकि फ़ूड प्वाइजनिंग होने का खतरा रहता है।
इसके अलावा गर्मी के दिनो मे कॉफ़ी, चाय कम से कम पिना चाहिए इससे गैस, एसीडिटी होने की संभावना अधिक होती है।
गर्मी के दिनों मे मसलेदार खाने का सेवन न करे क्योकि मसलेदार भोजन का सेवन करने से और ज्यादा गर्मी बढ़ती है।
गर्मी के दिनों मे जंक फ़ूड का सेवन अधिक मात्रा मे नहीं करना चाहिए।





क्योंकि इससे एसिडिटी की संभावना हो सकती है।