•लकवा के मरीजों को खाने मे परहेज करना चाहिए जैसे :-अरहर की दाल,चना की दाल, मसूर की दाल आदि का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका सेवन करने से लकवा के मरीजों की सेहत खराब हो सकती है।
•इसके अलावा लकवा के मरीजों को कुछ सब्जियों जैसे -टमाटर,नीबू,बैगन, कटहल, भिन्डी,फूलगोभी आदि को खाने से लकवा के मरीजों को बचना चाहिए।
•लकवा के मरीजों को अचार,शराब, कोल्ड ड्रिंक,फ़ास्ट फ़ूड, मांसाहारी सूप तथा मसालेदार चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।Loading image...