होली खेलते वक़्त अगर फ़ोन में पानी चला जाए तो क्या करना चाहिए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ramesh Kumar

Marketing Manager | पोस्ट किया |


होली खेलते वक़्त अगर फ़ोन में पानी चला जाए तो क्या करना चाहिए ?


0
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


होली की हुड़दंग और मस्ती में हम कभी - कभी अपनी चीज़ो को नज़रअंदाज़ कर देते है जिसका खामियाना हमें बाद में भुगतना पड़ता है | हम में से कई लोग ऐसे है जो होली खेलते वक़्त अपने फ़ोन का बिलकुल ध्यान नहीं रखते जिसके कारण फ़ोन में पानी चला जाता है और वह खराब हो जाता है | इसलिए आज आपको कुछ आसान से टिप्स बताएँगे की अगर आपके फ़ोन में भी होली खेलते वक़्त पानी चला जाये तो आपको क्या करना चाहिए |


- अगर आपका स्मार्टफोन भी होली की मस्ती में पानी में भीग जाये तो ऐसी परिस्थति में आपको तुरंत अपना फ़ोन स्विच ऑफ कर देना चाहिए क्योंकि पानी फोन के सर्किट्स को नुकसान पहुंचा सकता है और स्मार्टफोन हमेशा के लिए खराब हो सकता है |

- उसके बाद आप अपने फ़ोन को ऑफ कर्त दें और सूखे सूती कपडे से पोछें , उसके बाद आप इसे टिशू पेपर में पूरा लपेट कर रख दें ताकि फ़ोन का पानी और अच्छे से सूख जाये और टिशू उसे सोख लें |

- उसके बाद आपको सबसे पहले फ़ोन से सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकल देना चाहिए |

- आपको फ़ोन को चारो तरफ से झटकना है जिससे अंदर घुसा हुआ पानी बाहर निकल पाए |

- उसके बाद आपको अपना फ़ोन कच्चे चावलों से भरे डिब्बे में चावलों के बीच रखकर डिब्बे को टाइट बंद कर के रख देना है, और फ़ोन को चावल के डब्बे से कम से कम 48 घंटे के बाद निकालें इस प्रक्रिया से चावल के दाने फ़ोन की नमी को सोख लेते हैं।

- इससे भी एक अच्छा और आसान तरीका यह है की आप अपने फ़ोन को खोल कर सिम कार्ड और मेमोरी निकल लें उसके बाद सीधा इसे घूप में रख दें , घूप से भी फ़ोन की नमी दूर हो जाती है, पर ध्यान रखने योग्य बता यह है की घूप बहुत ज्यादा तेज़ न हो क्योंकि ज्यादा तेज धूप में इसके प्लास्टिक कॉम्पोनेंट पिघल भी सकते हैं।|

- आप अपने फ़ोन को सुखाने के लिए हलके तापमान पर ड्रायर, ब्वॉयलर, या रूम हीटर का भी इस्तेमाल कर सकते है |

Letsdiskuss (Courtesy : Navbharat Times )



0
0

');