Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


अमन कुमार

amankumarlot@gmail.com | पोस्ट किया |


पुरषों के शरीर में कौन से लक्षण जानलेवा लगते है?


6
0




| पोस्ट किया


आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगी की यदि पुरुष के शरीर में कुछ जानलेवा लक्षण दिखाई दे तो उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए उसे जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाना चाहिए तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह लक्षण कौन से हैं जिन्हें इग्नोर बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

जब भी कोई पुरुष सो कर उठता है तब अचानक से उसके सिर में दर्द होने लगता है इसे इग्नोर बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए नहीं तो आगे चलकर या खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि यह सिर दर्द आगे चलकर माइग्रेन का दर्द बन सकता है और इससे आंखें भी कमजोर हो सकती हैं। इसलिए डॉक्टर को तुरंत दिखाएं।

Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


दोस्तों पुरुष छोटे-मोटे लक्षणों को देखकर नजरअंदाज कर देते हैं और डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं। इन्हीं छोटे-मोटे लक्षणों को नजरअंदाज करने से फिर पुरषों को कई बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ता है। आंकड़ों के हिसाब से पुरुष बहुत कम मात्रा में डॉक्टर के पास जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि पुरुषों के शरीर में कौन से लक्षण जानलेवा लगते हैं या हो सकते हैं। यदि किसी पुरुष को पेशाब करने में दिक्कत होती है तो यह प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण हो सकता है। यदि शरीर के तिन में बदलाव होता है तो यह स्किन कैंसर का लक्षण हो सकता है। और यदि आप के प्राइवेट पार्ट में गांठ हो जाती है तो यह भी किसी कैंसर का लक्षण हो सकता है।

Letsdiskuss


3
0

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


अक्सर देखा जाता है की पुरुष अपनी बातें और परेशानी किसी से भी शेयर नहीं करते है | ऐसे में कई लक्षण ऐसे होते है जो बड़ी बीमारी की तरफ इशारा करती है जिसे हम कुछ देरी से समझते है | इसलिए आज हम आपसे कुछ ऐसी बातें शेयर करेंगे जिनसे आप जान पाएंगे की पुरषों के शरीर में कौन से लक्षण जानलेवा लगते है |


Letsdiskuss

(कर्टसी - https://www.medicalnewstoday.com/)


अचानक सिर दर्द होना


ऑफिस में काम करने के दौरान, सुबह उठने के बाद या किसी और समय अचानक सिर दर्द होता है तो यह सामान्य कारण नहीं है। अमूमन देखा जाता है कि इस तरह का दर्द सिर के किसी एक हिस्से में अचानक और कुछ सेकेंड या मिनटों के लिए होता है। कुछ समय बाद दर्द बिना उपचार के ही ठीक हो जाता है, ठीक होने पर हम इस पर ध्यान नहीं देते। ऐसा होने पर चिकित्सक से परामर्श करें। यह दर्द माइग्रेन का भी हो सकता है और आंखों में तकलीफ का भी। बिना डॉक्टरी जांच इसकी असल वजह का पता लगाना मुश्किल है।

सीने में दर्द

कई बार लोग अचानक सीने में होने वाले दर्द को स्वास्थ्य समस्या न मानकर नरजअंदाज कर देते हैं। यदि दर्द के कारण आप सही से काम नहीं कर पाते, दबाव महसूस करते हैं या आपको बैठने में समस्या होती है तो यह हार्ट अटैक का कारण भी बन सकता है। सीने में दर्द होने पर मितली आने, उल्टी होने और छोटी सांस आने की समस्या भी हो सकती है। काम के दौरान सीने में दर्द की परेशानी ऐन्जाइना के कारण हो सकती है। इसमें हृदय की नसों को पर्याप्त मात्रा में रक्त नहीं मिलता

तेजी से वजन घटना

शरीर का तेजी से वजन घटना अच्छा नहीं। यदि आप वजन घटाने की कोशिश नहीं करते और आपका 5 फीसदी वजन अचानक कम हो जाता है तो यह कैंसर हो सकता है। उम्रदराज व्यक्तियों में अचानक वजन कम होने के 36 फीसदी मामलों की पुष्टि कैंसर के रूप में हुई है। इस तरह की परेशानी होने पर चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। यदि वजन कम होने के साथ ही आपको ज्यादा प्यास, भूख, थकान और ज्यादा मूत्र आने की भी समस्या है तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है।

तेज बुखार या लगातार बुखार रहना


किसी को लंबे समय से बुखार है या 103 डिग्री फॉरहनहाइट या इससे अधिक बुखार है तो यह खतरनाक हो सकता है। ऐसा होने पर रोगी को मूत्राशय संबंधी संक्रमण, निमोनिया और मस्तिष्क ज्वर आदि की समस्या हो सकती है। लंबे समय तक बुखार रहने पर एंटीबॉयोटिक का सेवन किया जाता है। लगातार कई हफ्तों तक हल्का बुखार रहना किसी बड़ी बीमारी का कारण अथवा इशारा हो सकता है। इस प्रकार की समस्या को अनदेखा न करें और उचित उपचार कराएं।





3
0

Occupation | पोस्ट किया


पुरुषो के शरीर मे कुछ जानलेवा लक्षण दिखाई दें तो डॉक्टर को जरूर दिखवाये नज़रअंदाज ना करे -

• पुरुष ऑफिस से घर आते है तो उनके सिर अचानक दर्द होने लगता है और वह नज़रअंदाज कर देते है और सिर दर्द की टेबलेट खाके सो जाते है लेकिन धीरे -धीरे सिर दर्द की समस्या बढ़ने लगती है और माईग्रेन होने का खतरा बढ़ जाता है।

•कुछ पुरुषो के अचानक से पेट दर्द होने लगता है और नज़रअंदाज करते है तो आगे चलकर पेट दर्द की समस्या जानलेवा बीमारी बन सकती है जैसे कि पेट मे पथरी होना, लिवर संबंधी समस्या होने पर डॉक्टर को जरूर दिखवाये।Letsdiskuss


3
0

');