Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |


मेकअप करते वक़्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?


1
0




Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया


हर महिला खूबसूरत दिखाना चाहती है, जिसके लिए वो कई ऐसे प्रोडक्ट का प्रयोग करती है जो मेकअप किट में आते हैं और उन्हें अपने चेहरे पर लगाती है और खूबसूरत लगती हैं | मगर क्या आप इस बात को जानती हैं कि मेकअप करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है | देखते हैं कौन सी बातें हैं जिनका ध्यान आपको मेकअप करते वक़्त रखना चाहिए |


Letsdiskuss (courtesy-Makeup and Beauty Blog)

- आप अपना चेहरा साफ़ करने के लिए फेसवॉश का प्रयोग करती हैं, इसके अलावा आप क्लीन्जर का प्रयोग भी कर सकती हैं | आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जब भी आप क्लीन्जर का प्रयोग करें तो आपको उसको अपने चेहरे पर कॉटन से ऊपर की ओर लगाना चाहिए | क्लीन्जर का प्रयोग करने के बाद जब चेहरे की गंदगी साफ़ हो जाए तो चेहरे को टोनर के लिए टोनर का प्रयोग करें |

(courtesy-Flipkart)


- क्लीन्जर के प्रयोग के बाद आप चेहरे पर अच्छे से फाउंडेशन लगाए, अगर आप फाउंडेशन को स्पंज या किसी ब्रश की मदद से फैलाएंगे तो यह आपके चेहरे पर अच्छे से मर्ज हो जायेगा, लेकिन ध्यान रखने योग्य बात यह है कि आप फाउंडेशन लगाने के बाद कंसीलर जरूर लगाएं |आपके स्किन को एक समान बनाने में मदद करेगा।


(courtesy-Glamcheck)
- फाउंडेशन और कंसीलर लगाने के बाद बहुत जरुरी है की आप अपनी आँखों पर ध्यान दें, इसलिए आंखों पर फोकस करते हुए आँखों पर मस्कारा और आई लाइनर जरूर लगाएं |


- उसके बाद आप खुद को फाइनल टच जरूर दें जिसके लिए आपको अपने गाल के उभारों पर ब्लश लगाना चाहिए, और ख़ास तौर पर ध्यान रहे इसका इस्तेमाल तभी करें जब आपको ब्लश की पूरी जानकारी हो वर्ण यह आपके लुक को खराब भी कर सकता है |




0
0

');