रोज सुबह 5 से 6बजे तक उठ जाना चाहिए, क्योंकि सुबह उठने से हमारी सेहत अच्छी रहती है। सुबह जल्दी उठने से बीमारियां नहीं होती है, क्योंकि सुबह का हवा शुद्ध होती है यदि आप सुबह जल्दी उठकर सुबह की हवा लेते है तो आप कभी बीमार नहीं पड़ सकते है।
यदि आप सुबह उठते है, और सुबह फ्रेश होकर मॉर्निंग वॉक के लिए गार्डन, पार्क मे जा सकते है सुबह के मॉर्निंग वॉक करने से शरीर फुर्तीला रहता है और हम पूरा दिन ताजगी महसूस करते है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि सुबह लेट उठते है और ऑफिस के लिए जाते है तो ऑफिस मे पूरा दिन आलस सी लगी रहती है, क्योंकि सुबह लेट उठने से हमारा पूरा शरीर ढीला सा रहता है तो कभी -कभी हमारे पूरी बॉडी मे दर्द रहता है क्योंकि हम सुबह जल्दी उठकर योगा, वॉक नहीं करते है।
Loading image...