Others

पासपोर्ट वेरिफिकेशन में पुलिस मांगे पैसे...

R

| Updated on September 8, 2023 | others

पासपोर्ट वेरिफिकेशन में पुलिस मांगे पैसे तो क्या करें?

2 Answers
302 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 6, 2023

पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने के लिए यदि आपसे पुलिस पैसे मांगती है या रिश्वत मांगती है तो आप उन्हें पैसा न दे क्योंकि सरकार की ओर से पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए निःशुल्क सुविधा दी जाती है। यानि पासपोर्ट वेरिफिकेशन मे पुलिस का काम सिर्फ यह होता है कि वह पासपोर्ट को चेक करती है कि आपके पासपोर्ट मे सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी अच्छे से चढ़यी गयी है या नहीं इसके लिए यदि आपसे पुलिस पैसे मांगे या रिश्वत मांगे तो आप पुलिस वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा सकते है।Loading image...

और पढे- पासपोर्ट के लिए कैसे आवेदन करें?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 8, 2023

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी आप सड़क पार करते हैं तो कभी ना कभी आपको रास्ते पर पुलिस अवश्य मिलेगी और आपसे पासपोर्ट वेरीफिकेशन मांगती है और यदि आपके पास पासपोर्ट है तो आपसे पुलिस रिश्वत मांगे तो आप उन्हें रिश्वत बिल्कुल भी ना दें क्योंकि वेरिफिकेशन की सुविधा निशुल्क की जाती है इसमें किसी भी प्रकार की कोई शुल्क नहीं ली जाती बस आपका पासपोर्ट में सभी जानकारी अच्छे से चढ़ी होनी चाहिए इसके बाद यदि फिर भी पुलिस आपसे रिश्वत मांगती है तो आप उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं।

Loading image...

और पढ़े- क्या सच में ग्रेट ब्रिटेन की रानी के पास पासपोर्ट नहीं है?

0 Comments