Others

अचानक कान में दर्द हो तो क्या करें?

S

| Updated on December 13, 2022 | others

अचानक कान में दर्द हो तो क्या करें?

5 Answers
276 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 26, 2022

आज इस पोस्ट के माध्यम से पूछा गया है कि यदि अचानक कान में दर्द होने लगे तो क्या करना चाहिए तो चलिए आज हम आपको कान के दर्द से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिनको अपनाकर आप कान के दर्द से तुरंत आराम पा सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले करना ये है कि दो से तीन लहसुन की कली बारीक कटी हुई सरसों के तेल में मिलाकर गर्म करके ठंडा करने के लिए कुछ देर तक रख देना है और ठंडा होने पर तीन की दो से तीन बूंदें कान में डालने से कान दर्द से तुरंत आराम मिलता है।Loading image...

1 Comments
logo

@anitapandey6092 | Posted on May 26, 2022

अचानक कान में दर्द हो तो तुलसी के रस को कान में डाले इससे कान के दर्द से छुटकारा मिल जाता है। आपको तुलसी की ताजा पत्तियों का रस निकाल के 1-2 बूंद कान में डालने से कान दर्द में राहत मिल सकती है क्योंकि तुलसी को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है।

कान में दर्द होने पर पिपरमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पिपरमेंट की ताजी पत्तियों के रस को निकाल कर 1-2 बूंद कान में डालें, इससे आपको कान दर्द में जल्द आराम मिल सकता है।

Loading image...

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 27, 2022

•कभी -कभी अचानक से ठंडी के मौसम मे कान मे दर्द, सूजन हो जाने पर हमें गर्म पानी से सिकाई करने से कान का दर्द और सूजन ठीक हो जाता है।


•इसके अलावा कान मे अचानक दर्द होने पर सरसो के तेल मे एक चुटकी हींग, मेथी के बीज तथा लहसुन की कुछ कालियाँ तेल मे डालकर गर्म कर ले और कुनकुना तेल कान मे डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।


•कान दर्द होने पर गेंदे की पत्तियों का रस निचोड़ कर रस को छानकर कान मे 1-2बार डालने से कान दर्द ठीक हो जाता है।

Loading image...

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on May 28, 2022

आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर किसी भी व्यक्ति का कान अचानक दर्द करने लगता है तो उसे क्या करना चाहिए।

कान का दर्द अधिकतर देखा जाता है कि किसी संक्रमण या सर्दी झुकाम होने के कारण यह दर्द सामान तौर पर होता रहता है तो इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए हमें लहसुन के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि लहसुन के तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी होती है जो कान के सूजन को कम मे हमारी मदद करता है.।

इसके साथ ही हम अदरक के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं अदरक को पीसकर जैतून के तेल में मिलाकर और अदरक के रस को छान कर दो से तीन बूंद कान में डालने से कान मे हो रहे दर्द से राहत मिलती है.।

Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 12, 2022

  • अचानक अगर किसी व्यक्ति के कान में दर्द होने लगता है तो उसे सरसों के तेल में लहसुन की कुछ कलियां और मेथी के कुछ दानों को थोड़ा सा गर्म करके कानों पर डालने से कान के दर्द में आराम मिलता है।
  • कान के दर्द को कम करने के लिए तुलसी का रस बहुत ही अच्छा माना जाता है।
  • जैतून का तेल कान में डालने से कान का दर्द कम हो जाता है।
  • कान के दर्द को ठीक करने के लिए प्याज का रस भी बहुत ही कारागार होता है।Loading image...
1 Comments