Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया
भले ही बिग बॉस को ले कर कितना भी भला बुरा कहा जा रहा हो | मगर यह शो इतना पॉपुलर है के इसकी टीआरपी हमेशा हाई रहती है | यही वजह हैं कोर्स चैनल का यह रियलिटी शो हमेशा टॉप 5 के चार्ट में ही रहता हैं | मगर इन दिनों इस शो में सब कुछ उलट पलट हों गया हैं और कुछ नए चेहरे देखने को भी मिले | जिन्हे वाइल्ड कार्ड में बुलाया गया हैं | आपको इस बात को जान कर हैरानी होने वाली हैं के इस हफ्ते शो से रस्मी देसाई,देओलिना चटर्जी, और शिफाली को शो से एलिमिनेट किया गया और उन्होंने शो को अलविदा कह दिया | बाहर आने के बाद गौहर खान ने तीनो को उनकी खामिया और अच्छाइयों के बारे में बताया और बताया के कभी भी उन लोगों ने अपने लिए नहीं खेला इसलिए आज वो शो से बाहर हैं |
0 टिप्पणी