Entertainment & Lifestyle

बिग बॉस 13 में क्या ट्विस्ट आया ?

C

| Updated on November 4, 2019 | entertainment

बिग बॉस 13 में क्या ट्विस्ट आया ?

1 Answers
968 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on November 4, 2019

भले ही बिग बॉस को ले कर कितना भी भला बुरा कहा जा रहा हो | मगर यह शो इतना पॉपुलर है के इसकी टीआरपी हमेशा हाई रहती है | यही वजह हैं कोर्स चैनल का यह रियलिटी शो हमेशा टॉप 5 के चार्ट में ही रहता हैं | मगर इन दिनों इस शो में सब कुछ उलट पलट हों गया हैं और कुछ नए चेहरे देखने को भी मिले | जिन्हे वाइल्ड कार्ड में बुलाया गया हैं | आपको इस बात को जान कर हैरानी होने वाली हैं के इस हफ्ते शो से रस्मी देसाई,देओलिना चटर्जी, और शिफाली को शो से एलिमिनेट किया गया और उन्होंने शो को अलविदा कह दिया | बाहर आने के बाद गौहर खान ने तीनो को उनकी खामिया और अच्छाइयों के बारे में बताया और बताया के कभी भी उन लोगों ने अपने लिए नहीं खेला इसलिए आज वो शो से बाहर हैं |



Article image


मगर शो का सबसे बड़ा ट्विस्ट ये था के शो में सना की कॉम्पिटिटर हिमांशी खुराना ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ले ली हैं और उनके साथ तीन लोग और आये | हाल ही में बिग बॉस में आने से पहले सना और हिमांशी के बीच उनके नयी म्यूजिक एल्बम को ले कर तकरार हुई थी | अब देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होगा के क्या अब इस बड़े एलिमिनेशन के बाद शो में बड़ा धमाका होगा या फिर ये सेलिब्रिटी एक्सप्रेस हफ्ते बाद ही धीमी रफ़्तार पकड़ लेगी |

Article image


0 Comments