बिग बॉस में दीपिका के रोने कि क्या वजह थ...

R

| Updated on December 14, 2018 | Entertainment

बिग बॉस में दीपिका के रोने कि क्या वजह थी ?

1 Answers
527 views
P

@poojamishra3572 | Posted on December 14, 2018

हाल ही में बिगबॉस के घर कंटेस्टंस से मिलने पहुंचे उनके घरवाले और जहाँ खूब देखने को मिला इमोशनल ड्रामा,दीपिका की काफी अच्छी फैन फोल्लोविंग है और उन्हें इस सीजन का एक दमदार दावेदार भी माना जाता है |


Loading image...


हालांकि इस सीजन में टीवी हस्तिया अब तक खुल कर सामने नहीं आयी है, वही दूसरी तरफ ये माना जाता है की दीपिका का किचन में रहना सबसे कम बात करना उनके गेम की एक स्ट्रेटेजी है क्योंकि बिग बॉस हाउस के सभी कंटेस्टेंट ने शुरू से उन पर आरोप लगाए की वह टीवी वाली इमेज बरकरार किये हुए है |


Loading image...


जबकि दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने हमेशा ही उनका साथ देते हुए कहा है की आप जैसी हो वैसी ही रहे | यही वजह है की जब बिग बॉस में family स्पेशल सीजन चल रहा था और जब दीपिका के पति शोएब आये तो दीपिका शो में बहुत ज्यादा इमोशनल दिखी, क्योंकि दीपिका पूरे 3 महीने बाद अपने पति शोएब से मिली थी | शोएब को देख कर दीपिका बहुत जयदा इमोशनल नज़र आयी और फूट-फूट कर रोती हुई दिखी, जिससे खबरों के आधार पर ये भी बताया गया की शो की TRP बढ़ाने में फॅमिली सीजन ने बहुत कारगर साबित हुआ है |


Loading image...


0 Comments