Loading image... सौजन्य: सत्योदय
अरविन्द केजरीवाल का अपने विधायकों के साथ दुर्व्यवहार करना कोई पहली बार की खबर नहीं है। पहले भी काफी विधायक ऐसी शिकायत कर चुके है पर इस बार एक विधायक ने बहस के बाद अरविन्द को ऐसा मुक्का मारा की वो गिर पड़े और उनका चश्मा भी टूट गया। इस विषय में AAP के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने अधिक जानकारी ट्वीटर पर दी है जिस में बताया गया है की इसी वजह से पिछले कुछ दिनों से अरविन्द न तो घर से बाहर निकले है और ना ही उन्होंने किसी भी मेम्बर को नामांकन पर शुभेच्छा और बधाई दी है। वैसे अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है पर कुमार विश्वास जो की AAP के विधायक रह चुके है उन्होंने भी बताया है की यह बात लगभग सच है।