Others

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के...

H

| Updated on April 25, 2019 | others

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का परिणाम क्या होगा?

1 Answers
517 views
S

@satyendrapratap4130 | Posted on April 25, 2019

पुलवामा हमला पाकिस्तान आतंकियों द्वारा ऐसी घिनौनी करतूत थी उन पाकिस्तानियों को मिली चाहिए उन्होंने हमारे सैनिकों को मारने की योजना बनाई थी और हमारे वीर सैनिक शहीद हो गए और ऐसी घिनौनी करतूत का पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए इससे हमारे वीर सैनिकों कब बदला पूरा होगा और उनकी आत्मा को शांति मिलेगी। पूर्वा हमले का बदला हमारी भारत की सेना ने बालक कोर्ट में एयर स्ट्राइक कर ले लिया हमने 44 का बदला 350 को मार कर लिया अगर ऐसी स्थिति में भारत और पाकिस्तान का युद्ध हो जाता तो हमारे भारत की जीत ता। क्योंकि हमारे देश के पास वायु सेना है थल सेना और जल सेना तीनों ही बहुत ही दमदार चैन आए हैं वह पाकिस्तान को धूल चटा देती और पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देती इस्लामाबाद से लेकर रावलपिंडी तक कहर मचा देती। लेकिन अगर इस युद्ध में और कोई देश हिस्सा लेता तो इसका परिणाम कुछ और भी हो सकता था और इससे विश्व युद्ध का खतरा भी हो सकता था लेकिन भारत में चुनाव होने की वजह से भारतीय सरकार युद्ध नहीं कर सकती थी और भारतीय सरकार पर और देशों का भी दबाव था कि वह युद्ध को ना छेड़े।
0 Comments