Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

| पोस्ट किया |


डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से क्या क्या नुकसान होगा?


0
0




Occupation | पोस्ट किया


आखिर डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से कई नुकसान उठने पड़ रहे है। आइए चलिए जानते हैं कि रुपये में कमजोरी क्यों आ रही है,

रुपये में कमजोरी आने के कई कारण हो सकते है इसकी सबसे बड़ा कारण यह है कि डॉलर की डिमांड बढ़ती जा रही है। बाजार में होने वाली किसी भी उथल-पुथल होने के कारण निवेशक घबराकर रूपये ना खरीद कर वह डॉलर खरीदने लगते हैं। ऐसे में डॉलर की मांग अधिक मात्रा मे बढ़ती जा रही है इसलिए रूपये में गिरावट आ रही है। रुपया भी ऐसी ही प्रवृत्तियों का शिकार हो रहे है जो कभी-कभी घरेलू परिस्थितियां भी ऐसी हो जाती हैं कि रुपया गिरने लगता है। शेयर बाजार की उथल-पुथल के कारण रुपये की कीमत पर बुरा असर पड़ता है जिस कारण से रुपया कमज़ोर होता जा रहा है और सभी लोग डॉलर खरीदने मे ज्यादा लगे हुये है।Letsdiskuss


0
0

');