Current Topics

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से क्या...

A

| Updated on October 1, 2022 | news-current-topics

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से क्या क्या नुकसान होगा?

1 Answers
231 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on September 30, 2022

आखिर डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से कई नुकसान उठने पड़ रहे है। आइए चलिए जानते हैं कि रुपये में कमजोरी क्यों आ रही है,

रुपये में कमजोरी आने के कई कारण हो सकते है इसकी सबसे बड़ा कारण यह है कि डॉलर की डिमांड बढ़ती जा रही है। बाजार में होने वाली किसी भी उथल-पुथल होने के कारण निवेशक घबराकर रूपये ना खरीद कर वह डॉलर खरीदने लगते हैं। ऐसे में डॉलर की मांग अधिक मात्रा मे बढ़ती जा रही है इसलिए रूपये में गिरावट आ रही है। रुपया भी ऐसी ही प्रवृत्तियों का शिकार हो रहे है जो कभी-कभी घरेलू परिस्थितियां भी ऐसी हो जाती हैं कि रुपया गिरने लगता है। शेयर बाजार की उथल-पुथल के कारण रुपये की कीमत पर बुरा असर पड़ता है जिस कारण से रुपया कमज़ोर होता जा रहा है और सभी लोग डॉलर खरीदने मे ज्यादा लगे हुये है।Loading image...

0 Comments