Entertainment / Lifestyle

फिल्म डंकी कब रिलीज होगी ?

logo

| Updated on September 18, 2023 | entertainment

फिल्म डंकी कब रिलीज होगी ?

2 Answers
284 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 14, 2023

शाहरुख खान की द्वारा बनायीं गयी फ़िल्म डंकी एक आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में तापसी पन्नू सशक्त महिला नायक के रूप में नजर आने वाली है और राजकुमार हिरानी डंकी फिल्म के निर्देशक और लेखक भी हैं और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के लिए गौरी खान इस फ़िल्म की फाइनेंसर हैं। राजकुमार हिरानी और तापसी पन्नू के साथ शाहरुख खान की डंकी फिल्म पहली फ़िल्म होंगी।

डंकी ड्रामा -कॉमेडी फिल्म का कैटलॉग टेलीकॉम अभी तक रिलीज नहीं हुआ है। लेकिन आईएसबीएन अनाउंसमेंट वीडियो रेड चिलीज़ इंटरटेनमेंट द्वारा इस फ़िल्म का कैटलॉग टेलीकॉम रिलीज किया जा सकता है।

अब बात करते है कि फिल्म डंकी कब रिलीज होगी ?तो चलिए हम आपको बताते है कि शाहरुख़ खान और तापसी पन्नू की डंकी फ़िल्म 22दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है, शाहरुख़ खान के फैंस उनकी फ़िल्म डंकी के आने का बेसवरी से इंतजार कर रहे है।Loading image...

और पढ़े- टाइगर -3 फ़िल्म कब रिलीज होंगी?

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 17, 2023

अपने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म डंकी के बारे में तो सुना ही होगा आप सभी जानते ही हैं कि शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान भी कहा जाता है। अब तक शाहरुख खान ने एक से बढ़कर एक फिल्म बनाई है इसी कारण शाहरुख खान अपने फ्रेंड्स के दिलों में राज करते हैं 2023 शाहरुख खान के पहली फिल्म पठान ने सिनेमा घरों से हजार करोड़ की कमाई की थी और दूसरी फिल्म जवान ने 700 करोड़ की कमाई की है 2023 में शाहरुख खान की यह तीसरी फिल्म है जो की आने वाली है ऐसा कहा जाता है कि शाहरुख खान की आगे आने वाली मूवी डंकी क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज होने वाली है यह फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म कितनी सुपरहिट है वैसे तो शाहरुख खान ने जितनी भी फिल्म बनाई है सॉरी फिर नहीं सुपरहिट रही है।

Loading image...

और पढ़े- भारत की सबसे लोकप्रिय फिल्म कौन सी है?

1 Comments