शाहरुख खान की द्वारा बनायीं गयी फ़िल्म डंकी एक आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में तापसी पन्नू सशक्त महिला नायक के रूप में नजर आने वाली है और राजकुमार हिरानी डंकी फिल्म के निर्देशक और लेखक भी हैं और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के लिए गौरी खान इस फ़िल्म की फाइनेंसर हैं। राजकुमार हिरानी और तापसी पन्नू के साथ शाहरुख खान की डंकी फिल्म पहली फ़िल्म होंगी।
डंकी ड्रामा -कॉमेडी फिल्म का कैटलॉग टेलीकॉम अभी तक रिलीज नहीं हुआ है। लेकिन आईएसबीएन अनाउंसमेंट वीडियो रेड चिलीज़ इंटरटेनमेंट द्वारा इस फ़िल्म का कैटलॉग टेलीकॉम रिलीज किया जा सकता है।
अब बात करते है कि फिल्म डंकी कब रिलीज होगी ?तो चलिए हम आपको बताते है कि शाहरुख़ खान और तापसी पन्नू की डंकी फ़िल्म 22दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है, शाहरुख़ खान के फैंस उनकी फ़िल्म डंकी के आने का बेसवरी से इंतजार कर रहे है।Loading image...
और पढ़े- टाइगर -3 फ़िल्म कब रिलीज होंगी?