फिल्म डंकी कब रिलीज होगी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

SEO Executive | पोस्ट किया |


फिल्म डंकी कब रिलीज होगी ?


0
0




| पोस्ट किया


शाहरुख खान की द्वारा बनायीं गयी फ़िल्म डंकी एक आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में तापसी पन्नू सशक्त महिला नायक के रूप में नजर आने वाली है और राजकुमार हिरानी डंकी फिल्म के निर्देशक और लेखक भी हैं और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के लिए गौरी खान इस फ़िल्म की फाइनेंसर हैं। राजकुमार हिरानी और तापसी पन्नू के साथ शाहरुख खान की डंकी फिल्म पहली फ़िल्म होंगी।

डंकी ड्रामा -कॉमेडी फिल्म का कैटलॉग टेलीकॉम अभी तक रिलीज नहीं हुआ है। लेकिन आईएसबीएन अनाउंसमेंट वीडियो रेड चिलीज़ इंटरटेनमेंट द्वारा इस फ़िल्म का कैटलॉग टेलीकॉम रिलीज किया जा सकता है।

अब बात करते है कि फिल्म डंकी कब रिलीज होगी ?तो चलिए हम आपको बताते है कि शाहरुख़ खान और तापसी पन्नू की डंकी फ़िल्म 22दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है, शाहरुख़ खान के फैंस उनकी फ़िल्म डंकी के आने का बेसवरी से इंतजार कर रहे है।Letsdiskuss

 

और पढ़े- टाइगर -3 फ़िल्म कब रिलीज होंगी?


0
0

| पोस्ट किया


 अपने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म डंकी के बारे में तो सुना ही होगा आप सभी जानते ही हैं कि शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान भी कहा जाता है। अब तक शाहरुख खान ने एक से बढ़कर एक फिल्म बनाई है इसी कारण शाहरुख खान अपने फ्रेंड्स के दिलों में राज करते हैं 2023  शाहरुख खान के पहली फिल्म पठान ने सिनेमा घरों से  हजार करोड़ की  कमाई की थी  और दूसरी फिल्म जवान ने 700 करोड़ की   कमाई की है 2023 में शाहरुख खान की यह तीसरी फिल्म है जो की आने वाली है ऐसा कहा जाता है कि शाहरुख खान की आगे आने वाली मूवी डंकी क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज होने वाली है  यह फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म कितनी सुपरहिट है वैसे तो शाहरुख खान ने जितनी भी फिल्म बनाई है सॉरी फिर नहीं सुपरहिट रही है।

Letsdiskuss


0
0

Picture of the author