मर्सडीज़ AMG S 63 कूप भारत में कब लांच होगी,क्या खास है इसमे ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |


मर्सडीज़ AMG S 63 कूप भारत में कब लांच होगी,क्या खास है इसमे ?


0
0




Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया


जर्मन कार निर्माता मर्सडीज़ बेंज अपनी लक्ज़री कार के लिए जानी जाती है | मर्सडीज़ कार का मालिक होना एक समय में गर्व की बात समझी जाती थी और मर्सडीज़ कार मालिक की अलग ही पूछ होती थी | परन्तु एक एक बाद एक नए लक्ज़री कार निर्माताओं जैसे ऑडी, बी एम डब्लू, आदि के भारत में आने से शायद अब ऐसा नहीं है | मर्सडीज़ ने एक के बाद एक नई कारें भारत में पेश की हैं | इसी कड़ी में अब मर्सडीज़ AMG S 63 कूप भी भारत में लांच होने वाली है | इस कार के आने से अल्ट्रा लक्ज़री कार सेगमेंट में एक नया जोश आएगा | मर्सडीज़ AMG S 63 कूप इस सेगमेंट की मर्सडीज़ की चौथी कार होगी |
इस हाई परफॉरमेंस कार में नई ग्रिल, 4 लीटर का V8 इंजन, आल व्हील ड्राइव सिस्टम और ए एम जी पेर्म्फोर्मांस का भरोसा | यह फीचर इस कार को अपने सेगमेंट का बादशाह बनाने में सहायता करेंगे | इस कार की भीतर स्पोर्ट्स सीट्स जिनमें आटोमेटिक हीटिंग सिस्टम लगा होगा | थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील में सभी कण्ट्रोल ड्राईवर को इस कार पर टोटल कण्ट्रोल का भरोसा दिलाते हैं |
कार की इंजन की पॉवर इतनी है कि यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार सिर्फ 3.5 सेकंड में ले लेती है और इसकी अधिकतम रफ़्तार को 250 किलोमीटर प्रतिघंटा पर लिमिट कि गयी है |
इस समय मार्किट में मर्सडीज़ AMG S 63 कूप का कोई भी प्रतिद्वंदी नहीं है और एक बार 18 जून को लांच होने बाद यह इस सेगमेंट में राज़ करेगी ऐसा विश्वास है |

Letsdiskuss


0
0

');