Student (Delhi University) | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत देश के मुंबई शहर में फिल्म और छोटे-छोटे शोज की शूटिंग की जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस शहर में सबसे ज्यादा फिल्मों की शूटिंग की जाती है शायद आपको मालूम नहीं होगा तो चाहिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।
वैसे तो सबसे ज्यादा शूटिंग मुंबई में किए जाते हैं लेकिन स्पेशल सीन के लिए ऐसी और जगह है जहां पर फिल्म सूट की जाती है जैसे कि मुंबई के गोरेगांव, मलाड, मीरा रोड और नयागांव इलाके में अधिक सेटिंग की जाती है।
इसके अलावा हैदराबाद में शूटिंग का सबसे बड़ा स्थान है।
और पढ़े- प्रे-वेडिंग शूट के लिए इंडिया में सबसे अच्छी जगह कहाँ हैं?
0 टिप्पणी
Entertainment Journalist | पोस्ट किया
भारत में फिल्मों का इतिहास भी लगभग 100 साल पुराना है जब सन 1913 में दादासाहेब फाल्के ने पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र बनाई | तभी से ही फिल्म उद्योग में कई बड़े छोटे बदलाव आए | इसी के साथ आज जब हम साल 2018 में पहुंच चुके हैं तब यहां फिल्म इंडस्ट्री भी कोसों आगे निकल चुकी है | ये बात तो सभी जानते है कि भारत की सबसे मशहूर फिल्म इंडस्ट्री है बॉलीवुड जिसके बाद दक्षिण भारत और पंजाब की फिल्में काफी बड़े स्तर पर बनाई जाती हैं | इसके अलावा यहां अन्य कई भाषाओं में फिल्मों बनाई जाती है | बॉलीवुड यहां की सबसे बड़ी और लोकप्रिय फिल्म इंडस्ट्री है | महाराष्ट्र राज्य के मुंबई में स्थित बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों का निर्माण भी यही होता है |
आपको बताना चाहूंगा कि इन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाने वाली ये फिल्में मुंबई के कई प्रमुख शूटिंग सेट्स में शूट की जाती है | इनमें सबसे मुख्य है महबूब स्टूडियो, फिल्म सिटी स्टूडियो, फिल्मिस्तान स्टूडियो, फेमस स्टूडियो, समेत अन्य कई मौजूद हैं | ये तो रही बॉलीवुड की बात | इसके अलावा टीवी शोज की ज्यादातर शूटिंग मुंबई के गोरेगांव, मलाड, मीरा रोड और नायगांव इलाके में होती हैं जहां कई सारे शूटिंग स्टूडियोज मौजूद हैं | यहां शूट होने वाले शोज देशभर में प्रदर्शित किए जाते हैं|
0 टिप्पणी