भले ही हमारे देश में सबसे सर्वाधिक लोकप्रिय खेल देखा और खेला जाने वाला क्रिकेट हो, लेकिन दुनिया भर की बात करें तो सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है | इन दिनों फुटबॉल का शोर-गुल इसलिये है क्योंकि इसी साल फुटबॉल का फीफा विश्व कप खेला जाना है | फुटबॉल का 21वां महाकुंभ फीफा विश्वकप 14 जून से शुरू होने जा रहा है और यह लगभग 1 महीना 15 जुलाई तक चलेगा | रूस पहली बार फीफा फुटबॉल की मेजबानी कर रहा है | इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लेंगी और कुल 64 मैच खेले जायेंगे | इसका पहला मैच 14 जून को मेजबान टीम रूस और सउदी अरब के बीच खेला जायेगा |
ज्यादातर मैचों का प्रसारण भारतीय समयनुसार साढ़े आठ बजे किये जाएंगे | फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत मॉस्को में होगी | रूस के 11 शहरों (12 मैदान) मॉस्को, सेंट पीट्सबर्ग, सोच्चि, कजान, सरांस्क, कैलिनिंग्राड, वोल्गोग्रेड, रोस्तोव-ऑन-डॉन, निज्नी नोवग्रोड, येकातेरिनबर्ग और समारा में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे | भारत में आप इसे 6 भाषा तमिल, तेलुगू, हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली और मलयालम में विश्व कप फुटबॉल का प्रसारण देख सकेंगे |
उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार शायद तीन महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोन मेसी और नेमार द सिल्वा सैंटोस का आखिरी विश्वकप हो सकता है | विश्वकप जीतने वाली टीम को 38 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्रदान किये जाएंगे |