किस अभिनेता के बदलाव ने आपको वास्तव में ...

D

| Updated on July 18, 2019 | Entertainment

किस अभिनेता के बदलाव ने आपको वास्तव में चौंका दिया?

2 Answers
911 views
D

@dubeyanirudh7181 | Posted on July 18, 2019

Nawazuddin Siddiqui
0 Comments

@shyamakashyapa1923 | Posted on July 26, 2019

अगर हम बॉलीवुड की बात करें तो ऐसे बहुत सारे अभिनेता है जिनके शारीरक मानसिक और एक्टिंग स्किल्स के बदलावों ने दर्शकों के साथ साथ पूरे फिल्म जगत को हिला कर रख दिया था | जी हाँ अगर मैं सीधा - सीधा आपके सवाल का जवाब दूँ तो इसका जवाब होगा के मेरी लिस्ट में कोई एक नहीं जिसके बदलाव ने मुझे चौका दिया था |


Article imagecourtesy-Images Dawn


- इस लिस्ट में पहला नाम है नौवजुदीन सिद्द्की का जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के कारण खुद को ज़मीन से आसमान की सैर करवाई और उनके इस बदलाव हर दुसरे इंसान को चौका कर रख दिया था |


Article imagecourtesy-in.news.yahoo.com


- मेरी लिस्ट में दूसरा नाम है राधिका आपटे, भले ही बॉलीवुड में उन्हें बाकी अभिनेत्रियों की तुलना में कम आका जाता हो लेकिन वह सबसे बेहतरीन उम्दा और अभिनय के सभी गुणों से परिपूर्ण अभिनेत्री है और उनमें भी बहुत सारे ऐसे बदलाव आएं है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है |


Article imagecourtesy-Wiki Folder


- स्वरा भास्कर भी उन अभिनेत्रियों में से एक है, जिसने यूपी के एक छोटे से गाँव से मुंबई तक का लम्बा सफर तय किया और अपने दम पर कामयाब बनी |


0 Comments