Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


अमन कुमार

amankumarlot@gmail.com | पोस्ट किया | खेल


धोनी के सबसे बेस्ट रिकॉर्ड कौन से हैं?


4
0




online journalist | पोस्ट किया


भारतीय विकेटकीपर धोनी के वनडे क्रिकेट में 183 रनों के रिकॉर्ड को शायद ही कोई भारतीय विकेटकीपर तोड़ पाए। श्रीलंका के खिलाफ धोनी ने 183 रन बनाए थे। वनडे क्रिकेट में किसी विकेटकीपर के द्वारा बनाया गया दुनिया में सर्वोच्च स्कोर है। धोनी के बाद एडम गिलक्रिस्ट ने वनडे में 172 रनों का स्कोर बनाया है।


2
0

(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया


पूर्व भारतीय कप्तान और कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी का सम्मान सिर्फ भारतीय क्रिकेटर ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के क्रिकेटर भी करते हैं। उन्होंने 23 दिसम्बर 2004 में क्रिकेट में डेब्यू किया था। क्रिकेट प्रेमियों के लिए धोनी क्रिकेट के देवता की तरह हैं | ख़ास तौर पर भारत जैसे देशों में जब भी एक व्यक्ति क्रिकेट की बात करता है तो उसकी जुबां पर धोनी का नाम जरूर आता है | ऐसे में हर कोई उत्सुक रहता है की धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में कौन कौन से रिकॉर्ड बनाये जिनकी वजह से उन्हें क्रिकेट में सबसे ऊँचा पद दिया गया | तो चलिए आपको बतातें है धोनी के ऐतिहासिक रिकार्ड्स के बारें में |

Letsdiskuss
- धोनी एक लौतें ऐसे कप्तान है जिनके नाम आईसीसी की तीनों ट्रॉफियों को जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 24 सितम्बर 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2 अप्रैल 2011 को वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप और 23 जून 2013 को चैंपियंस ट्रॉफी पर अपनी जीत हासिल की। जिसके बाद उनका दबदबा इंडियन क्रिकेट टीम पर और ज्यादा बन गया |



- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार स्टंप का रिकॉर्ड भी सिर्फ धोनी के नाम ही है। इन्होनें
536 मैचों में 194 बार स्टंप किया। इसके बाद दूसरे स्थान पर कुमार संगाकारा हैं इन्होंने 594 मैचों में 139 स्टंप किए। ऐसे ही धीरे धीरे धोनी ने अपना जलवा बरकरार रखा |



- कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का ​रिकॉर्ड भी सिर्फ एम एस धोनी के नाम है। उन्होंने कप्तान रहते हुए 204 छक्के लगाए। इतना बड़ा टारगेट सोच पाना भी कभी कभी संभव नहीं होता है उन्होनें यह कर दिखाया था |


- 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने नाबाद 91 रनों की शानदार पारी खेली थी।

- 2011 विश्वकप के फाइनल मैच में धोनी ने जिस बैट से मैच जिताया था, वह बैट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा बैट है।



- टी 20 मैच में धोनी ने कप्तान के तौर पर रहते हुए सबसे तेज 5000 रन बनाए। उन्होंने 190 आईपीएल मैचों में 4432 रन और टी 20 के 98 मैचों में 1617 रन बनाए।




2
0

Blogger | पोस्ट किया


भारत के 251वें टेस्ट, 157वें वनडे और दूसरे टी20 खिलाड़ी

- आईसीसी की सभी तीन ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान - एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को वनडे विश्व कप, वर्ल्ड टी20 और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई

- सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड - 332

- भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट (60), वनडे (200) और टी20 अंतरराष्ट्रीय (72) में कप्तानी का रिकॉर्ड, साथ ही भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट (27), वनडे (110) और टी20 अंतरराष्ट्रीय (41) जीतने वाले कप्तान

- वनडे में 10000 रन का रिकॉर्ड, भारत से सिर्फ पांच और विश्व के सिर्फ 13 बल्लेबाजों के नाम यह रिकॉर्ड

- सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय (98) खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

- 300 वनडे खेलने वाले सिर्फ छठे भारतीय खिलाड़ी




2
0

Blogger | पोस्ट किया


सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड - 332


2
0

student in journalism | पोस्ट किया


आईसीसी की सभी तीन ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान - एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को वनडे विश्व कप, वर्ल्ड टी20 और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई

- सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड - 332

- भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट (60), वनडे (200) और टी20 अंतरराष्ट्रीय (72) में कप्तानी का रिकॉर्ड, साथ ही भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट (27), वनडे (110) और टी20 अंतरराष्ट्रीय (41) जीतने वाले कप्तान

- वनडे में 10000 रन का रिकॉर्ड, भारत से सिर्फ पांच और विश्व के सिर्फ 13 बल्लेबाजों के नाम यह रिकॉर्ड



2
0

');