हमारे समाज में ऐसे लोगों की तादाद धिरे-धिरे बढ़ रही है जो दूसरों लोगो को जिंदगी जीते हुए देखने की चाहत रखते हैं।यही चाह उन्हें अंगदान करने की प्रेरणा देती है ताकि उनके न होने के बाद भी लोग को बेहतर जिंदगी मिल सके| आप लोगो ने यह वाक्या तो सुना ही होगा कि अंगदान ही जीवनदान है| लेकिन शायद ही आपने कभी इस बात पर गंभीरता से विचार किया होगा| लेकिन भारत की जानी-मानी हस्तियों ने दूसरे लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अपने अंगों को दान करने की घोषणा की है। चलिए आपको बताते है की किन हस्तियों ने इस नेक काम में हिस्सा लिया है १.अमिताभ बच्चन:- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आँखें दान करने की घोषणा की हुई है|२.रजनीकांत:- साउथ फिल्मो के सुपरस्टार रजनीकांत हमेशा ही लोगों की मदद करते रहते है तथा उन्होंने आदित्य ज्योत आई डोनेशन अभियान में अपनी आंखें दान करने का वचन किया है।३.आमिर खान:- बॉलीवुड के एक और महानायक अभिनेता आमिर खान ने भी अपनी मृत्यु के बाद अपने अंगों को दान करने की घोषणा की हुई है।४.गौतम गंभीर:- भारतीय क्रिकेटर टीम के ओपनर गौतम गंभीर ने अपने अंगों को अपोलो ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट को दान करने की घोषणा की हुई है।५.ऋषि कपूर:- बॉलीवुड के एक और एक्टर ऋषि कपूर ने भी अपने अंगों को दान करने का वादा किया है तथा उन्होंने आम लोगो से भी इस नेक काम में हिस्सा लेने की अपील की है।६.माधवन:- बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के अभिनेता आर माधवन ने भी दूसरे लोगो की जान बचाने के लिए अपनी आंखें,दिल,फेफड़े,गुर्दे,और हड्डियां दान करने की घोषणा की हुई है|७.ऐश्वर्या राय:- अमिताभ बचन की बहु और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय हम उन्हें उनकी सुन्दर आँखो के लिए जानते है|और वे आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं और उन्होंने भी अपनी आंखें दान करने की घोषणा कर रखी है|८.बाबा रामदेव:- योग गुरु बाबा रामदेव को कौन नहीं जानता उन्होंने भी अपने अंगों को दान करने का वादा किया हुआ है। तो ये वे भारतीय हस्तिया है जिहोने अपनी मृत्यु के बाद अपने अंगो को दान करने की घोषणा की हुई है|