2019 की ऐसी कई फिल्मे है जो सबसे महंगी है तो चलिए हम आपको उन फिल्मो के नाम बताएंगे -
एवेंजर्स एडगेम फ़िल्म -
एवेंजर्स एडगेम फ़िल्म 2019 की सबसे महंगी फिल्मो मे से एक मानी जाती है।दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमायी करने वाली फिल्मों की लिस्ट में यह फिल्म पहले नंबर पर आती हैं। डायरेक्टर एंथनी रूसो तथा जोइ रूसो की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23 हजार 167 करोड़ की कमायी की थी, वर्ष 1997 में आई फिल्म टाइटैनिक भी इस लिस्ट में शामिल थी।
Loading image...