किस बैंक के शेयर खरीदने से लाभ मिल सकता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


किस बैंक के शेयर खरीदने से लाभ मिल सकता है ?


2
0




Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया


अधिकतर लोग जल्दी और अधिक पैसा कमाने की होड़ में कई-कई जगह पैसा इन्वेस्ट करते हैं | वैसे शेयर मार्किट में इन्वेस्ट भी ठीक होता है, परन्तु तब जब आप उसके बारें में पूरी जानकारी रखते हों | शेयर मार्किट एक ऐसा बाजार हैं जहां पर पैसा कामना जितना आसान है उससे कहीं ज्यादा आसान पैसा गवाना होता है | इसलिए कहीं भी इन्वेस्ट करने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिस जगह आप निवेश करते हैं, वो पूरी तरह सही हो |


अब बात करते हैं आपके सवाल की, आप जानना चाहते हैं कौन सा बैंक हैं जिसका शेयर हम खरीद सकते हैं जिससे आपको लाभ मिल सकता है |

Yes Bank का शेयर गुरुवार के दिन 31 प्रतिशत बढ़ गया , इसके चलते बैंक के बाजार में 12,025 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई | RBI ने साल 2017-18 में Yes Bank की संपत्ति में किसी प्रकार की कोई गलती नहीं मिली | जिसके बाद बैंक के शेयर में काफी जोरदार उछाल आ गया |

बंबई शेयर बाजार में बैंक का शेयर 30.73 प्रतिशत बढ़कर 221 रुपये पहुँच गया | वहीं व्यापार के समय यह 32.32 प्रतिशत बढ़कर 223.70 रुपये तक पहुंचा | निफ्टी में बैंक का शेयर 31.36 प्रतिशत से बढ़कर 222.60 रुपये पर बंद हो गया |
Yes bank के शेयर में जोरदार बढ़ोतरी के बाद बंबई शेयर बाजार में उसका Capitalization - 12,025.11 करोड़ रुपये बढ़कर 51,114.11 करोड़ रुपये पर पहुंचा |

Letsdiskuss (courtesy : bank list in india )


1
0

');