Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


yuvraj Singh

Seo Executive | पोस्ट किया |


बॉलीवुड के किन गानों को सुन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकते है ?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


15 अगस्त के मौके पर अक्सर लोग जश्न मनाते है और झूमते हुए नजर आते है | ऐसे में हर भारत वासी यही सोचता है की इस मौके पर वह अच्छे से अच्छे गानों की लिस्ट बनाएं और इस मौके पर अच्छे से झूम सकें | इसलिए इस अवसर के लिए आज हम आपको बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन गांव के बारे में बताएँगे जिससे जो नहीं भी झूमता उसके कदम अपने आप झूमने लगेंगे |



Letsdiskusscourtesy-FirstCry Parenting


आइए आपको बताते है की कौन से गानों को सुन कर आप शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकते है -



- ऐ - वतन - वतन मेरे आज़ाद रहे तू -





- ऐ मेरे वतन के लोगों




- कन्धों से मिलते है कंधें, क़दमों से मिलते है कदम -




- माँ तुझे सलाम -





- मेरा मुल्क, मेरा देश -




- मेरा रंग दें बसंती चोला -




- तेरी मिट्टी में मिल जाऊ -





- ये देश है वीर जवानों का -




- हम लाये हैं तूफान से कश्ती निकाल के -



- कसुम्बी रंग -




- ये जो देश है तेरा -



- छोड़ों कल की बातें -





- देश रंगीला - रंगीला -



0
0

');