Others

घर बैठे कौन- कौन से बिजनेस कर सकते हैं?

S

| Updated on January 10, 2022 | others

घर बैठे कौन- कौन से बिजनेस कर सकते हैं?

6 Answers
409 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 8, 2022

करोना काल का समय चल रहा है जिसके कारण बहुत से लोग बेरोजगार हो गए हैं और करोना के कारण हर क्षेत्रों में जॉब के मौके बहुत कम हो गए हैं ऐसे में यदि आप पढ़े लिखे हैं तो अपने घर पर ही रह कर पैसे कमा सकते हैं।

कोचिंग क्लासेस :- आप अपने घर में कोचिंग क्लास खोलकर अपने आसपास के रहने वाले बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकती हैं और ऑनलाइन क्लासेस खोल कर भी पढ़ा सकते हैं क्योंकि करोना के कारण लोगों की रूचि ऑनलाइन क्लासेस अधिक हो गई है।

ट्रांसलेटर :- अगर आप हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेट कर सकते हैं और इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेट कर सकते हैं तो आप घर पर रहकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। एक पार्ट टाइम जॉब होता है क्योंकि हजारों पन्नों की किताबें को एक भाषा से दूसरे भाषा में ट्रांसलेट किया जाता है। इसके द्वारा आप दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं।Loading image...

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 9, 2022

पिछले 2 सालो से कोरोना महामारी प्रकोप से लोगो को सरकारी जॉब या प्राइवेट जॉब मिलना मुश्किल हो गया है, साथ ही साथ कोरोना मे लॉकडाउन लगने से लोग मार्केट मे कोई बिज़नेस नहीं कर पाते है। ऐसे मे वह सोचते है कि घर रहकर कोई बिज़नेस कर ले ताकि वह कुछ पैसे कमा कर अपना घर परिवार चला सके। आइये यहाँ पर हम कुछ घर बैठे बिज़नेस करने के आईडिया दे रहे है।

1. मास्क बनाने का बिज़नेस :-
कोरोना मे हर एक व्यक्ति को मास्क जरूरत अधिक होती है, ऐसे मे आप घर पर मास्क बनाने का बिज़नेस शुरू करके घर बैठे महीने का 8000 से 10000₹ आराम से कमा सकते है।

2.सेमई बनाने का बिज़नेस :-
घर बैठे सेमई बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है,लेकिन बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करना होता है जैसे की सेमई बनाने वाली मशीन खरीदने मे तभी हम उस मशीन की हेल्प से सेमई बना कर घर मर्केट मे सेमई बेच कर महीने का 10 से 20हज़ार कमा सकते है।


3. चाउमीन बनाने का बिज़नेस :-
हमारे भारत मे फ़ास्ट फ़ूड का सेवन अधिक लोग कर रहे है, ऐसे मे हम चाउमीन बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले चाउमीन बनाने वाली मशीन खरीदना पड़ता है, उसके बाद उस मशीन की हेल्प से चाउमीन को बनाकर धुप मे सूखा कर पैकेट मे डालकर पैक करके चाउमीन खरीदने वाले किराना स्टोर मे चाउमीन सप्लाई करके महीने का 20से 25हज़ार घर बैठे कमा सकते है।

Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 9, 2022

1- हम घर बैठे किराने की दुकान को खोलकर उसमें से पैसे कमा सकते हैं ! क्योंकि किराना सभी के लिए अति आवश्यक होता है जिससे सभी लोग लेते है !


2 - अचार का कारोबार- हम अपने घर में कई प्रकार के अचार को बना सकते हैं और इसका बिजनेस कर सकते हैं जैसे - नींबू का अचार आंवले का अचार आम का अचार, कटहल का अचार, करौंदे का अचार मिर्च का अचार आदि !

3- पापड़ का कारोबार – अक्सर कई सारी महिलाएं पापड़ को अपने घर में बनाकर उससे बिजनेस कर सकती है !क्योंकि, पापड़ को बहुत आसानी से बनाया जा सकता है इसके लिए उन्हें किसी और की हेल्प नहीं लेनी पड़ेगी और ना ही ज्यादा खर्चा होगा!

Loading image...

0 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on January 9, 2022

हर व्यक्ति को जीवन में कुछ आगे करने के बारे में सोचना चाहिए चाहे वह कारोबार हो या नौकरी जॉब कुछ भी हो लेकिन हमें करना चाहिए और जब कुछ भी हासिल नहीं होता तो हमें कुछ घर ही बैठे बिजनेस करना चाहिए। आइए आज हम घर बैठे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं कि वे कौन-कौन से हैं।

किराने की दुकान

ऑनलाइन क्लासेस

आचार का कारोबार

धूपबत्ती अगरबत्ती का बिजनेस

मसालों का कारोबार

सिलाई का कारोबार

ऑनलाइन वर्क

अगर कोई भी व्यक्ति बेरोजगार है और वह नौकरी में खुश नहीं है तो फिर उसे घर ही बैठे कुछ ना कुछ सोचकर बिजनेस करना चाहिए यहां तक तो कुछ ऐसे भी बिजनेस होते हैं जिनको बहुत कम पूंजी लगाने के बाद ही घर से ही शुरू किया जा सकता है और घर बैठे ही अच्छी कमाई मिल जाती है.।Loading image...

1 Comments
R

@rajnipatel6804 | Posted on January 10, 2022

अगर आप बेरोजगार है या अपनी नौकरी से परेशान है
या घर पर ही बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो ऐसे कई से बिजनेस है जिनको आप बहुत ही कम पूंजी के साथ अपने घर में ही शुरू कर सकते हैं और घर बैठे ही अच्छी कमाई कर सकते हैं
ज्यादातर मध्यम वर्ग के लोग अपना घर जब बनवाते हैं तो आगे के हिस्से में एक कमरा या दुकान जरूर बनवाते हैं जिससे जरूरत पड़ने पर वह किसी बिजनेस के लिए इस्तेमाल कर सके ऐसे में किराने की दुकान मध्यम वर्ग के लोगों के लिए अच्छा और आसान बिजनेस होता है
लोग अपने घरों में ही बैठकर किराने की दुकान से ही महीने में 15 से 25 हजार रुपए कमा सकता है!
Loading image...

1 Comments
P

@poojapatel9301 | Posted on January 10, 2022

आप अपने घर में कोचिंग क्लासेस खोलकर अपने आस पड़ोस के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं ऑनलाइन क्लासेज में पढ़ा सकते हैं क्योंकि करो ना कॉल मैं ऑनलाइन क्लासेस में बच्चों की अधिक रुचि है आप अपने घर पर ही ऑनलाइन कैसे शुरू कर सकते हैं।

पापड़ का कारोबार :- आप अपने घर में पापड़ का कारोबार शुरू कर सकते हैं आप अपने घर में पापड़ बनाइए और उसको मार्केट में अच्छे दामों मे घर बैठे बेच सकते हैं

किराने की दुकान:- आप अपने घर पर ही किराने की दुकान खोल सकते हैं इससे आपकी अच्छी आमदनी होगी ।Loading image...

1 Comments
घर बैठे कौन- कौन से बिजनेस कर सकते हैं? - letsdiskuss