Current Topics

वर्तमान में कौन सा बिजनेस अच्छा है?

image

| Updated on November 12, 2022 | news-current-topics

वर्तमान में कौन सा बिजनेस अच्छा है?

3 Answers
422 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 12, 2022

आज का समय मे टेक्नोलॉजी इतनी आगे हो गई है कि इसकी वजह से हम तरह तरह के बिजनेस कर सकते हैं आज हम आपको बताएंगे कि वर्तमान में कौन सा बिजनेस अच्छा है।

वर्तमान समय में सबसे अच्छा बिजनेस है ऑटोमोबाइल्स सर्विस सेंटर शुरू करने का बिजनेस। इसके अलावा फूड होम डिलीवरी का बिजनेस, कैटरिंग बिजनेस, कूरियर सर्विस का बिजनेस, मोबाइल फूड ट्रक शुरू करने का बिजनेस, फैशनेबल कपड़े बनाने का बिजनेस, घर पर ऑनलाइन सेंटर खोलने का बिजनेस, कोचिंग सेंटर, फेस मास्क बनाने का बिजनेस, सिलाई सेंटर का बिजनेस इन सभी बिजनेस को आप वर्तमान समय में करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।Loading image...

और पढ़े- क्या नौकरी छोड़कर बिज़नस करना सही है?

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 12, 2022

वर्तमान समय मे बहुत से ऐसे बिज़नेस है इन बिज़नेस को करके आप महीनो के लाखो रूपये कमा सकते है -

1. वेडिंग प्लानर बिज़नेस :-

वर्तमान समय मे लोगो को शादी मे अलग -अलग फंक्शन के लिए वेडिंग प्लानर की जरूरत पड़ती है, तो ऐसे मे आप वेडिंग प्लानर इवेंट मैनेजमेंट का काम करके आप लाखो रूपये कमा सकते है।


2.रेस्टोरेंट -

वर्तमान समय मे रेस्टोरेंट खोल सकते है, क्योंकि ज्यादातर लोग भगादौड़ी ज़िन्दगी मे ऑफिस से घर आते है थक जाते है खाना बनाने की हिम्मत नहीं रह जाती है ऐसे मे वह रेस्टोरेंट का खाना पसंद करते है तो आप अपना रेस्टोरेंट किसी ऑफिस के पास, स्कूल, कॉलेज के पास खोले आपका बिज़नेस अच्छा चलेगा और अच्छा खासा पैसा कमा लेंगे।

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on November 12, 2022

दोस्तों आज के समय में हम नौकरी करके इतने पैसे नहीं कमा सकते इतने पैसे बिजनेस से कमा सकते हैं। दोस्तों भारत एक विकासशील देश है और यहां दिन-ब-दिन नए नए बिजनेस शुरू होते जा रहे हैं। पर क्या आप जानते हैं किस बिजनेस को करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं यदि नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं। महिलाओं के लिए सिलाई और कढ़ाई एक बिजनेस का अच्छा माध्यम है इससे वे घर बैठे बिजनेस कर सकती हैं। ऑनलाइन बिजनेस भी एक अच्छा माध्यम है इससे आप घर बैठे अपने सामान को बेच सकते हैं।
और भी बहुत से बिजनेस है जैसे ब्यूटी पार्लर, कैटरिंग, ट्रैवल एजेंसी, सलून, फोटोग्राफी। ये अच्छे बिजनेस होते हैं जिनमें यह काम लागत होती है और अधिक मुनाफा मिलता है।

Loading image...

0 Comments
वर्तमान में कौन सा बिजनेस अच्छा है? - letsdiskuss