फिल्म में कौन से किरदार की मौत ने आपको अ...

| Updated on April 15, 2019 | Entertainment

फिल्म में कौन से किरदार की मौत ने आपको असली में रुला दिया ?

1 Answers
749 views
P

@poojamishra3572 | Posted on April 15, 2019

अक्सर देखा गया है कुछ फिल्मों की कहानियां और किरदार हमें इतने अच्छे लगने लगते है कि हम युनमें खो जाते है और उनके हसने से हम हस्ते है और उनके रोने से हम भी रो पड़ते है , और अगर फिल्म में उनके साथ कुछ गलत हो रहा हो या उस किरदार की मौत होने वाली हो तो हमें भी यह सब गलत लगने लगता है | इसीलिए आज मैं आपको उन किरदारों के बारें में बताउंगी जिनकी मौत ने मुझे तो सचमुच रोने पर मज़बूर कर दिया था |


Loading image...

(courtesy-BuzzFeed)


वह फ़िल्मी किरदार जिनकी मौत ने दर्शकों को सच में रुला दिया -


- फिल्म कल हो न हो में शाहरुख खान का किरदार -

यह एक ऐसा किरदार था जिसे आज तक लोग अपने ज़हन से उतार नहीं पाएं है और शायद ही कोई ऐसा होगा जो इस फिल्म को देखते वक़्त खुद को रोने से रोकक पाएं |




- URI फिल्म में मोहित रैना का किरदार -

भावुतकता से भरा मोहित रैना का यह किरदार न केवल फिल्म में उनकी देशभक्ति की भावना को व्यक्त कर रहा था बल्कि उनकी मौत का सीन इतना दर्दनाक था की शब्दों में इस किरदार की व्याख्या करना बहुत मुश्किल है |




- रांझणा फिल्म में अभिनेता धनुष की मौत भी उन किरदारों में से एक है जिसे देख कर आप रो पड़ेंगे |





0 Comments