Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


LG V40 ThinQ फ़ोन कौन सी विशेषता के साथ लांच हो रहा है ?


5
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी LG ने इस साल LG V40 ThinQ फ़ोन को लांच करने की योजना बनायी हैं, साथ ही कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी LG ने अपने नए मॉडल LG V40 ThinQ फ़ोन को इतने नए फीचर्स के साथ लांच किया हैं ताकि वो बाज़ारो में बाकी सभी चर्चित फ़ोन को आसानी से कड़ी टक्कर दे पाएं | LG V40 ThinQ फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत अमेरिका में 899.99 डॉलर (करीब 66,400 रुपये) से शुरू की जायेगी|


Letsdiskuss (courtesy-gadgets.ndtv)


LG V40 ThinQ फ़ोन की विशेषताएं


- LG V40 ThinQ फ़ोन आपको ऑरोरा ब्लैक, मोरक्कन ब्लू, प्लेटिनम ग्रे और कारमाइन रेड रंग में मिलेगा|

- इस फ़ोन में आपको डिस्प्ले 6.40 इंच मिलेगा|

- प्रोसेसर ऑक्टा-कोर के साथ साथ आपको फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल मिलता हैं|

- इस फ़ोन में आपको रिज़ॉल्यूश 1440x3120 पिक्सल मिलेगा|

- ओएस एंड्रॉ़यड 8.1 और रियर कैमरा रियर पर 16 मेगापिक्सल 107 डिग्री सुपर वाइड-ऐंगल मिलता हैं|

- आपको बता दे की इसमें आपको 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी मिलेगा|

- LG V40 ThinQ फ़ोन में डाइमेंशन 158.7x75.8x7.79 मिलीमीटर है, और इसका वज़न 169 ग्राम हैं|

- इस फोन की बैटरी 3,300 एमएएच की है|


2
0

');