Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satnaam singh

@letsuser | पोस्ट किया |


गायकी पर आधारित कौन सी हिट फिल्में बॉलीवुड में यादगार बन गयीं ?


0
0




Mechanical engineer | पोस्ट किया


Letsdiskuss


सन् 1981 में आई ‘याराना’ फिल्म एक ऐसी संगीत से सजी फिल्म है जहां एक अरबपति दोस्त अपने बचपन के अनपढ़ और भोले दोस्त को उसकी आवाज़ सुनकर उसे गायक बनाने का निर्णय लेता है और उसे सफलता दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने को भी तैयार रहता है | अमिताभ और जया बच्चन की फिल्म ‘अभिमान’ में एक पति अपनी पत्नी की गायिकी से जलने लगता है और उनके रिश्ते में दरार आ जाती है, अपनी गलती के एहसास ने बाद वो पश्चाताप भी करता है | रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ में एक हार हुए प्रेमी के सफल गायक बनने का सफ़र दिखाया गया है | इसके अलावा ‘आशिकी 2’ भी एक संगीत पर आधारित फिल्म है जहां एक गायक अपने प्यार को सफल गायक बनाने के लिए अपनी जान तक दे देता है | इसके अतिरिक्त ‘रॉक ऑन’ भी एक म्यूजिकल बैंड की कहानी है |


1
0

');