Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


अमन कुमार

amankumarlot@gmail.com | पोस्ट किया |


क्या लगता है कौन बेहतर है SUV - टेरा या टोयोटा फॉर्चूनर ?


0
0




Working with Maruti Suzuki | पोस्ट किया


निसान लंबे समय से फुल-साइज़ SUV के बाज़ार से दूरी बनाए हुए थी जहां काफी मुकाबला पहले से मौजूद है | लेकिन अब जापान की कार मेकर कंपनी ने अपनी बिल्कुल नई फुल-साइज़ SUV टेरा ने पर्दा हटा लिया है | लेकिन अब जापान की कार मेकर कंपनी ने अपनी बिल्कुल नई फुल-साइज़ SUV टेरा ने पर्दा हटा लिया है | निसान ने इस कार को लेटेस्ट लैडर-ऑन-फ्रेम पर बनाया है और इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और इसुज़ु एमयू-एक्स जैसी इसी सैगमेंट की बाकी कारों से होगा |

इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और इसुज़ु एमयू-एक्स जैसी इसी सैगमेंट की बाकी कारों से होगा | नई निसान टेरा की डिज़ाइन नवारा पिक-अप जैसी ही रखी गई है और कार की बाकी स्टाइलिंग बाकी निसान SUV जैसी ही है | निसान पिक-अप से तुलना करने पर टेरा में अगला और पिछला बंपर नया है जिससे SUV को बेहतरीन लुक मिलता है |

निसान टेरा के पिछले हिस्से को बिल्कुल नया रूप दिया गया है जिसमें एलईडी टेललाइट्स और कुछ क्रोम वर्क दिया गया है | कार के इंटीरियर की बात करें तो निसान ने इस SUV में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए हैं | इसके साथ ही कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया है और इसकी पिछली सीट फोल्डेबल है |

SUV में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए हैं |माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले समय में इसका 2.5-लीटर ऑयल बर्नर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी देगी | इस कार के इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा, इसके साथ ही ऑल-व्हील ड्राइव भी मुहैया कराया जाएगा |


Letsdiskuss


12
0

');