Student | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
राजेश खन्ना की सबसे पहली फिल्म 1966 में नमक हराम फिल्म में काम किया था। तब राजेश खन्ना की उम्र 23 साल की थी और राजेश खन्ना एक ऐसे एक्टर थे जो करियर में कामयाबी के लिए शिखर पर पहुंचे तो थे मग़र वहां गुमनामी के अंधेरे में तन्हाई के दिन भी देखे थे। और राजेश खन्ना एक कुशल राजनीति अभिनेता थे जिन्होंने 15 फिल्में सुपर हिट देने वाले दुनिया के इकलौते अभिनेता थे। और राजेश खन्ना कुछ ऐसी बीमारियों के कारण उनका निधन 18 जुलाई 2012 को हो गया था.।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
राजेश खन्ना ने अपनी फिल्म के करियर की शुरुआत आखिरी खत से की थी ये उनकी पहली फिल्म थी सन 1966 में इन्होंने अपनी पहली फिल्म बनाई थी। राजेश खन्ना की पत्नी का नाम डिंपल कपाड़िया था और उनकी दो बेटी भी है उनकी पहली बेटी का नाम टिंकल खन्ना है और उनकी दूसरी बेटी का नाम रिंकी खन्ना है राजेश खन्ना ने कुल 180 फिल्में बनाई हैं राजेश खन्ना को तीन बार फेयर अवार्ड के द्वारा सम्मानित किया गया था क्योंकि उनकी फिल्में बहुत ही बेहतरीन थी। राजेश खन्ना को एक बहुत बड़ी बीमारी हो जाने के कारण उनकी मृत्यु 18 जुलाई 2012 में हो गई थी।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
* राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में सबसे पहले 1966 में आखिरी खत फ़िल्म की थी और बॉलीवुड में अपना नाम कमाया था! राजेश खन्ना ने लगातार 3 सुपरहिट बड़ी फिल्में की थी जैसे- राज़, बहारों के सपने, आखिरी खत और वही एक फिल्म बहारों मे राजेश खन्ना पूरी तरह से असफल रहे । राजेश खन्ना ने 1966 से लेकर 1991 में 74 स्वर्ण जयंती फ़िल्में की । राजेश खन्ना ने अपने करियर में लगभग 180 फिल्में की है !
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
राजेश खन्ना की पहली फिल्म आखिरी खत 1966 मे बनी थी, राजेश खन्ना के करियर की शुरुवात आखिरी खत फ़िल्म से शुरू हुआ था। आखिरी खत फ़िल्म काफ़ी सुपरहिट रही है, यह फ़िल्म दर्शकों क़ो बहुत ही पसंद आयी,वह बॉलीवुड इंडस्ट्री मे 23 की उम्र मे फ़िल्म बनाने की शुरुवात कर दिए थे। इस फ़िल्म के सुपरहिट होने के बाद राजेश खन्ना की 15 फिल्मे भी सुपरहिट हो गयी।
0 टिप्पणी