कोविड इन्शुरन्स कौन सा अच्छा है?

R

| Updated on August 16, 2023 | Health-beauty

कोविड इन्शुरन्स कौन सा अच्छा है?

3 Answers
557 views
logo

@anitapandey6092 | Posted on April 26, 2022

बजाज आलियांज कोविड इन्शुरन्स सबसे अच्छा है l कोरोनावायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया में फैली अराजकता और घबड़ाहट के बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है l इसके कारण जीवन का बहुत नुकसान हुआ है और इससे सभी देशों में ठहराव आ गया हैl जबकि अभी भी हम सभी इस महामारी से लड़ने की कोशिश कर रहे है तो एक बात बिलकुल साफ़ है कि इस समय एक अच्छे हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की आवश्यकता है l बजाज आलियांज कोविड इन्शुरन्स सबसे अच्छा है l

कोरोना कवच पॉलिसी की प्रमुख विशेषताएं

  • व्यक्तिगत और पारिवारिक आवश्यकता अनुरूप विकल्प
  • न्यूनतम प्रतीक्षा अवधि
  • एक से अधिक सम इंश्योर्ड विकल्प
  • नाममात्र की उप-सीमाएं
  • विस्तृत योग्यता
  • कमरे के किराए के लिए कवर

Loading image...

और पढ़े- क्वारंटीन में कोरोना से घबराहट और अकेलेपन का डर दूर करने के Tips क्या है ?

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 7, 2022

कोरोनावायरस महामारी आज पूरे देश में हवा की तरह फैल रहा है जिसकी वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल पड़ गया है। वही हमारा भारत देश है ऐसा अकेला देश है जहां पर सबसे अधिक संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। तो इसके लिए आपको एक अच्छा हेल्थ इंशुरंस करवाने की आवश्यकता है तो मैं आपको बता दूं कि सबसे अच्छा हेल्थ इंशुरंस बजाज एलियांज कोविड-19 इंशुरंस है यह इंशुरंस महामारी के लिए सबसे अच्छा है। लोग घर पर रहकर अपने आप को महामारी से बचाने के लिए लाख कोशिश कैसे कर रहे हैं।Loading image...

1 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 16, 2023

भारत मे ज़ब से कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारी चारों ओर फैली हुयी है, तब से लाखो लोग कोरोना महामारी बीमारी का शिकार हो रहे है। ऐसे मे सरकार द्वारा कुछ कोविड इन्शुरन्स की योजनाएं निकाली गयी है जिसमे से हर एक व्यक्ति 1साल से लेकर 5 साल तक पैसे जमा करके इन्शुरन्स करवा सकते है। जैसे कि अब आपको बताते है कि कोविड इन्शुरन्स सबसे अच्छा कोरोना कवच पॉलिसी है, यह पॉलिसी 1 साल की होती है, इस पॉलिसी क़ो करने मे आपको 10,000 जमा करना होता है और एक साल के अंदर यदि आप कोरोना बीमारी शिकार होते है और आपकी मौत हो जाती है तो इन्शुरन्स का लाभ आपके परिवार वालो क़ो होगा जिसको आपने नॉमिनी बनाया होगा।Loading image...

1 Comments