Occupation | पोस्ट किया
नहाने के लिए भारत मे बहुत से बेहतरीन साबुन है इन साबुन को खरीद कर आसानी से नहा सकते है लेकिन वही गोरेपन की क्रीम की तरह कुछ ऐसे साबुन भी हैं जो विशेष रूप से बनाए जाते हैं, इन साबुन का उपयोग करके खुद को गोरा बना सकते है -
•सोलफ्लॉवर टी ट्री सोप साबुन
•डेटोल ओरिजिनल साबुन
•गोदरेज नंबर 1 साबुन
•पेयरस साबुन
•संन्तुरी साबुन
•लाइफबॉय साबुन
•निविया क्रीम सॉफ्ट साबुन
•सिंथोल ओरिजनल साबुन
•वाइल्ड स्टोन फारेस्ट स्पाइस डिओडोरेंट सोप साबुन।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अक्सर लोग नहाने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकल बाजार में ऐसे बहुत से साबुन आने लगे हैं जिनको लगाने से हमारी स्किन रूखी और बेजान सी लगने लगती है लेकिन ऐसा नहीं है कि बाजार में ऐसे बहुत से भी साबुन आते हैं जो हमारे स्किन को सॉफ्ट और मॉइश्चराइजर रखने में मदद करते हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह साबुन कौन सी है जो नहाने के लिए सबसे अच्छी होती है।
दोस्तों यदि आप नहाने के लिए साबुन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ज्यादा मत सोचिए क्योंकि आज मैं आपको यहां पर बताने जा रही हूं की नाहने के लिए आप pears साबुन को खरीद सकते हैं क्योंकि यह साबुन काफी माइल्ड होता है और यह प्योर ग्रीस्लीन से बनी होती है जो आपकी स्किन को मॉइस्चराइज कर उसे नरम रखने में मदद करता है। इसलिए आप जब भी साबुन खरीदने जाए तो pears साबुन ही खरीदें।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों शरीर को साफ सुथरा और अच्छा बनाये रखने के लिये नहाना बहुत आवश्यक होता है। यदि हम नहायेगें नहीं तो हमारे शरीर से बदबू आने लगेंगी इसीलिए शरीर को अच्छा बनाये रखने के लिये नहाना जरूरी है और नहाने के लिये एक बेहतर साबुन कौन सा है ये हम आपको बताएंगे।
1. डव ब्यूटी क्रीम बाथिंग बर।
2. पेयर सॉफ्ट फ्रेश बाथिंग बर सॉप।
3. वियरडो एक्टिवेटिड चारकोल ब्रिक सॉप।
4. सोलफ्लावर टी ट्री शॉप।
5. निविया क्रीम सॉफ्ट बाय शॉप।
6. डेटॉल ओरिजिनल शॉप।
7. लाइवबॉय शॉप।
0 टिप्पणी