हनुमान जी के कौन से पावन धाम हैं जहां जाने से शनि दोष दूर हो जाता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


राहुल ओबरॉय

Engineer,IBM | पोस्ट किया | ज्योतिष


हनुमान जी के कौन से पावन धाम हैं जहां जाने से शनि दोष दूर हो जाता है ?


5
0




Astrologer,Shiv shakti Jyotish Kendra | पोस्ट किया


जहां शनि देव का नाम आता है वहां एक डर बैठ जाता है कि न जाने अब क्या होगा | जैसा कि आपको हमेशा से ही बताया गया है कि शनि देव एक ऐसे देवता है, जीनका गुस्सा उन्हें कभी भी दानव बना सकता है | अर्थात शनि देव जिनकी राशि में अच्छे हैं तो उनका बाल भी कोई बांका नहीं कर सकता वहीं अगर उनका प्रकोप किसी राशि पर आ जाए तो उन्हें कोई बचा भी नहीं सकता | इसलिए उनके प्रकोप को कम करने के लिए शनि देव के कई उपाय किये जाते हैं |

आज आपको कुछ ऐसे मंदिर बताते हैं जहाँ जाने मात्र से शनि का प्रकोप कम होता है | हनुमान जी का पूजन भी शनि के दोष को कम करता है आज आपको कुछ ऐसे मंदिर बताते हैं जिनके दर्शन मात्रा से शनि दोष खत्म होता है |
पटना का महावीर मंदिर :-
उत्तर भारत प्रसिद्द मंदिरों में सबसे प्रसिद्द पटना का महावीर मंदिर माना जाता है | इस मंदिर की यह मह्यता है कि इस मंदिर के दर्शन मात्रा से शनि दोष और उससे होने वाले कष्ट दूर हो जाते हैं | इस मंदिर के अंदर रामसेतु पत्थर रखा गया है जो हमेशा पानी में तैरता रहता है | इस मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार के दिन भक्तों की अधिक भीड़ आती है | यहां भगवान के भोग के लिए शुद्ध घी का विशेष लड्डू बनाया जाता है जो कि किसी और मंदिर में नहीं मिलता |
Letsdiskuss (Courtesy : Bol Bihar )
तेलंगाना हनुमान मंदिर :-
हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी के रूप में पूजा जाता है, हर जगह उनके कई रूप हैं, परन्तु तेलंगाना के एक मंदिर में हनुमान जी अपनी पत्नी के साथ विराजमान है | हैदराबाद से 220 कि.मी की दूरी पर खम्मम जिला हैं जहां पर हनुमानजी और उनकी पत्नी सुवर्चला का मंदिर है | मान्यता है इस मंदिर में भगवान के दर्शन मात्र से शनि दोष दूर होता है |
(Courtesy : lordhanuman )
बेट द्वारका हनुमान दंडी मंदिर :-
गुजरता में स्थित बेट द्वारका हनुमान दंडी मंदिर भी काफी प्रसिद्द है | इस मंदिर में हनुमान जी मकरध्वज के साथ विराजमान है | इस मंदिर की मान्यता है कि यहां अहिरावण ने भगवान राम और लक्ष्मण को छुपा कर रख लिया था और जब हनुमान जी उन्हें बचाने गए तो उसके लिए उन्हें मकरध्वज से युद्ध करना पड़ा और हनुमान जी विजय हुए और उन्होंने मकरध्वज को उन्हीं की पूंछ से बाँध दिया |
(Courtesy : YouTube )


2
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको हनुमान जी के कुछ ऐसे मंदिरों के नाम बताएंगे जिनके नाम मात्र से शनि का प्रकोप दूर हो जाता है।

पटना का महावीर मंदिर उत्तर भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर के दर्शन मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं इस मंदिर में सबसे ज्यादा लोग मंगलवार और शनिवार के दिन आते हैं।

हैदराबाद से 220 किलोमीटर की दूरी पर दूर खम्मम जिला में हनुमान जी की मूर्ति उनकी पत्नी के साथ है ऐसी मानता है कि इस मंदिर में जो लोग अपनी पत्नी के साथ है बजरंगबली की उपासना करने आते हैं उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।Letsdiskuss


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


आज के समय में शनि देव ही कलयुग के देवता माने जाते हैं।लेकिन जब शनिदेव किसी के ऊपर नाराज हो जाते हैं तो उनको बहुत सारी समस्याएं आती है जिसको दूर करने के लिए आप शनिदेव का व्रत पूजन पाठ करके इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा आप तेलंगाना की हनुमान मंदिर जाकर हनुमान और उनकी पत्नी जी के दर्शन कर सकते हैं । क्योंकि यहां ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति हनुमान जी के इस रूप का दर्शन करता है उसके ऊपर से शनि का दोष दूर होता है।Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


हनुमान जी का पावन धाम शिंगणापुर, महाराष्ट्र मे है यहाँ जाने से शनि दोष दूर होता है, लेकिन यहां शनि महाराज की कोई मूर्ति नहीं, एक बड़ा सा काला पत्थर है, जिसे शनि का विग्रह रूप माना जाता है, यहां पर शनिदेव की पाषाण प्रतिमा एक चबूतरे मे स्थापित की गयी है। शनि की माया से यह गांव एक चमत्कारी गांव माना जाता है,यहां पर आज भी शनि की माया देखी जाती है,जिसके कारण आज भी इस गांव के घर बिना दरवाजे के है। इस गांव मे यह मान्यता है कि यहां चोरी नहीं हो सकती है, क्योकि इस प्रतिमा की हाइट पांच फीट नौ इंच ऊंची तथा एक फीट छह इंच चौड़ी है।Letsdiskuss


2
0

');