फलो का राजा आम हर किसी को पसंद होता है, गर्मी का मौसम आते ही सभी लोग आम खाने लगते है, बाजार मे हर तरह के खट्टे, मीठे आम आते है। इसके अलावा एक ऐसा आम भी हमारे देश मे पाया जाता है जिसके बारे मे किसी को नहीं पता है तो चलिए इस आम के बारे बताते है इस आम का नाम टाईयों नो टमैगो है, जो 2.70 लाख रूपये बिकता है जिसकी खेती जापान होती है, इस आम की खासियत यह है कि बहुत ही रसीले और खाने मे बहुत ही मीठे मीठे होते है, कुछ देशो मे लोग इस आम को एक -दूसरे को गिफ्ट के तौर पर देते है,अब तो इस आम की खेती जबलपुर मे भी होने लगी है।
Loading image...