भारत में तीन सबसे अच्छी टॉप यूनिवर्सिटी ...

| Updated on April 21, 2023 | Education

भारत में तीन सबसे अच्छी टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी है ?

4 Answers
1,624 views
R

@ruchikadutta9160 | Posted on February 18, 2019

हर बच्चे का सपना होता है की वह स्कूल के बाद सबसे टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करें | इसलिए आज हम आपको भारत की तीन सबसे अच्छी और टॉप यूनिवर्सिटी के बारें में बताएँगे | जहां आपको हर प्रकार की सुविधायें और बेहतर तरीके से पढाई करने का अनुभव करवाया जायेगा |

Loading image...

1- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी -

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बी.एच.यू.) वाराणसी में स्थित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है, और नेशनल इंस्टिटूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क की तरफ से बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को टॉप 10 की बेस्ट यूनिवर्सिटी लिस्ट में रखा गया है | क्योंकि जब भी भारत की टॉप यूनिवर्सिटी की बात होती है तो यह लिस्ट बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के बिना अधूरी समझी जाती है | इस विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा सन् 1916 में हुई थी |
Loading image... (courtesy-bhuonline)
2 - यूनिवर्सिटी ऑफ़ कलकत्ता -
साल 1857 में बनी कलकत्ता यूनिवर्सिटी ज्यादातर छात्रों की पहली पसंद होती है,क्योंकि यहाँ पर भारत का सबसे बड़ा नेनो साइंस और नेनो टेक्नोलॉजी सेंटर भी है | साथ ही यूनिवर्सिटी ऑफ़ कलकत्ता की ख़ास बात यह है की यहाँ पर पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है, और कलकत्ता यूनिवर्सिटी हालिया रिकॉर्ड के अनुसार एशिया 149th
रैंक पर है |
Loading image... (courtesy-AajTak)

3 - जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय -
दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को साल 2012 में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के सर्वे के अनुसार भारत का सबसे अच्छा विश्वविद्यालय माना गया है | इस यूनिवर्सिटी में करीब 8 हजार के करीब स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं |

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 20, 2023

भारत मे तीन सबसे अच्छी टॉप यूनिवर्सिटी के नाम बातएंगे -

1.जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी -जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली मे स्थित सबसे टॉप यूनिवर्सिटी है,इस यूनिवर्सिटी की स्थापना सर्वप्रथम 1920 मे ब्रिटिश शासन द्वारा किया गया था।

2.हैदराबाद यूनिवर्सिटी - हैदराबाद यूनिवर्सिटी की स्थापना सर्वप्रथम1974 मे प्रो. गुलबक्ष सिंह द्वारा की गयी थी।

3.जादवपूर यूनिवर्सिटी - जादवपूर यूनिवर्सिटी कोलकाता मे स्थिति है,इस यूनिवर्सिटी की स्थापना1955 मे की गयी थी। इस यूनिवर्सिटी के दो कैंपस है -मैन कैपम्स जादवपूर मे है तथा दूसरा नया कैंपस साल्ट लेक के पास है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 20, 2023

आप जानना चाहते हैं कि भारत में 3 सबसे अच्छी टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी है तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

सबसे पहले नंबर पर आती है मीरांड हाउस दिल्ली यूनिवर्सिटी :- मिरांडा हाउस एक गर्ल्स कॉलेज है जो कि दिल्ली के यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस में स्थित है इस यूनिवर्सिटी की स्थापना सन 48 में की गई थी। इस कॉलेज को दुनिया का नंबर वन कॉलेज माना जाता है।

दूसरे नंबर पर आती है लोयोला कॉलेज:- इस कॉलेज की स्थापना 1925 में की गई थी इस कॉलेज को भारत के टॉप 10 मैं दूसरे नंबर पर रखा गया है।

तीसरे नंबर पर आती है सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता :- यह कॉलेज भारत के पश्चिम राज्य में स्थित है इस कॉलेज की स्थापना सन 1807 में की गई थी इस कॉलेज को भारत के टॉप 3 कॉलेज में रखा गया है।

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on April 21, 2023

दोस्तों यदि आप भारत के है और आपका 12वीं कम्पलीट हो चूका है और आप कॉलेज की पढ़ाई के लिये यूनिवर्सिटी की तलाश में है तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की भारत में तीन सबसे अच्छी टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी है-

1. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी - यह यूनिवर्सिटी बहुत पुरानी है और यह दिल्ली में है।


2. अमृता विश्वा विद्यापीठम यूनिवर्सिटी- यह यूनिवर्सिटी तमिलनाडु में है।


3. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी- यह यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश में है ।

Loading image...

0 Comments
भारत में तीन सबसे अच्छी टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी है ? - letsdiskuss