Marketing Manager | पोस्ट किया |
(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
महाराष्ट्र के बारामती तालुका के पास सस्तेवाड़ी गांव है जहाँ पर किसान बड़े -बड़े खेतो मे टमाटर खेती करके महीने के करोड़ो रूपये कमाते है।किसान लोग 12 एकड़ जमीन मे टमाटर की खेती करने मे लगभग 4-5लाख रूपये लागत लगाते है जिसमे से बीज,पौधों मे डालने के लिए दवाई, स्टेजिंग,मल्चिंग पेपर आदि चीजे खरीदना पड़ता है। इसके बाद टमाटर के पौधे क़ो पानी दिया जाता है, तब जाके टमाटर फरने लगता है तो टमाटर क़ो 200 से 300 प्रति किलो के हिसाब से किसान बड़े -बड़े शहरों मे टमाटर क़ो पेटी मे पैक करवा कर भेजते है और 1-2महीने के अंदर टमाटर बेचकर 1-2करोड़ रूपये कमा लेते है।
0 टिप्पणी