वह गांव कौन सा है जहाँ टमाटर की खेती करक...

image

| Updated on July 10, 2023 | News-Current-Topics

वह गांव कौन सा है जहाँ टमाटर की खेती करके किसान करोडो रुपये कमाते है?

2 Answers
841 views

@ramjitakediya9373 | Posted on January 2, 2018

भारत में उतरप्रदेश राज्य में अमरोहा जिले के सलारपुर खालसा गांव के किसान ५ से ६ महीने में टमाटर की खेती करके ४० से ५० करोड़ तक की कमाई कर लेते है| इस गांव में लगभग १२००-१३०० हेक्टेयर में टमाटरों की ही खेती होती है|
0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 8, 2023

महाराष्ट्र के बारामती तालुका के पास सस्तेवाड़ी गांव है जहाँ पर किसान बड़े -बड़े खेतो मे टमाटर खेती करके महीने के करोड़ो रूपये कमाते है।किसान लोग 12 एकड़ जमीन मे टमाटर की खेती करने मे लगभग 4-5लाख रूपये लागत लगाते है जिसमे से बीज,पौधों मे डालने के लिए दवाई, स्टेजिंग,मल्चिंग पेपर आदि चीजे खरीदना पड़ता है। इसके बाद टमाटर के पौधे क़ो पानी दिया जाता है, तब जाके टमाटर फरने लगता है तो टमाटर क़ो 200 से 300 प्रति किलो के हिसाब से किसान बड़े -बड़े शहरों मे टमाटर क़ो पेटी मे पैक करवा कर भेजते है और 1-2महीने के अंदर टमाटर बेचकर 1-2करोड़ रूपये कमा लेते है।

Article image

0 Comments