Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


भारत में किन नौकरियों में सबसे अधिक पैसा है?


6
0




Content writer | पोस्ट किया


पढाई पूरी करने के बाद हर इंसान का सपना होता है की वह अपने करियर में अच्छी वेतन वाली नौकरी करें जिससे वह अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकें | तो चलिए आज हम आपको उन नौकरियों के बारें में बताएंगें जिनसे आप अधिक पैसा कमा सकते हो |
इंडियन सिविल सर्विसेज .
इंडियन सिविल सर्विसेज में IAS, IPS और IFS की नौकरी शामिल है, यह भारत की सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी नोकरियो में आती है और इन लोगों की जिम्मेदारी ज्यादा होती है | भारत में हर साल लाखों लोग सिविल सर्विसेज के लिए एग्जाम देते हैं इनमें से बहुत ही कम लोग इंडियन सिविल सर्विसेज में जॉब कर पाते हैं
इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकर्स
यह कॅरियर आमतौर पर एनालिस्‍ट, एसोसिएट, उपाध्यक्ष, डायरेक्‍टर और मैनेजिंग डायरेक्‍टर सहित पांच स्‍टैंडर्ड पोजिशन को मिलता हैं। विभिन्न पदों के लिए वेतन कुछ इस प्रकार होता है - एनालिस्‍ट के लिए 5-9 लाख रुपये प्रति वर्ष, एसोसिएट के लिए 7-13 लाख रुपये और वॉइस प्रेसिडेंट के लिए 10-40 लाख रुपये प्रति वर्ष के लिए। इनके लिए पापुलर कंपनियां गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन चेस, ड्यूश बैंक, ग्लोबिप फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एचएसबीसी प्रमुख हैं।
मेडिकल प्रोफेशनल
इनकी डिमांड हर जगह और समय होती है। डॉक्‍टर प्राइवेट प्रैक्टिस भी कर सकते हैं और साथ ही किसी भी चिकित्‍सालय में काम भी कर सकते हैं। सजर्न, मेडिसिन स्‍पेशलिस्‍ट या डेंटिस्‍ट हो सभी डॉक्‍टरों को हमेशा लाभ ही मिलता है। एफ नए डॉक्‍टर जिसके पास कोई एक्‍सपीरियंस नहीं है उसे शुरुआत में 4.5 से 6 लाख तक सालाना मिलता है।
असिस्टेंट इन मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स
इस प्रकार की जॉब को बहुत ही सम्मान पूर्वक जॉब माना जाता है, इसमें पैसे भी आपको बहुत ज्यादा दिए जाते हैं और इस प्रकार की जॉब में आप की पोस्टिंग अक्सर विदेशों में होती है इस प्रकार की जॉब में आपको हर महीने 1 लाख 50000 से लेकर 200000 या उससे ऊपर भी मिल सकते हैं|




Letsdiskuss


4
0

Occupation | पोस्ट किया


भारत मे ऐसी बहुत सी सरकारी और प्राइवेट नौकरियां है, इन नौकरियों को करने के बाद अधिक पैसा मिलता है तो चलिए हम आपको भारत की कुछ अच्छी नौकरियों के बारे मे बताएंगे आप इन नौकरियों करने के बाद अधिक पैसे कमा सकते है -

•पुलिस

•इंडियन आर्मी

•सरकारी डॉक्टर

•आईएएस ऑफिस

•कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

•मैनेजमेंट कंसलटेंट

•कंपनी सचिव

•चार्टर्ड अकाउंटेंट

•पायलट की जॉब

•सरकारी बैंकिंग जॉब

•यूनिवर्सिटी प्रोफेसर

•रेलवे मे इंजीनियरिंग जॉब।Letsdiskuss


3
0

');