सावन के सोमवार को कौन से उपाय करना लाभकारी होगा? - LetsDiskuss
A

| Posted on July 15, 2019 | Health-beauty

सावन के सोमवार को कौन से उपाय करना लाभकारी होगा?

2 Answers
5,720 views

@pamditadayaramasharma5207 | Posted on July 15, 2019

सावन सोमवार शुरू होने वाले हैं , और सावन के समय भगवान शिव की आराधना बहुत ही महत्व रखती है । कुछ लोग सावन सोमवार का व्रत रखते हैं और भगवान शिव की आराधना करते हैं । सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से मनचाहा वरदान मिलता है । मान्यता के अनुसार कहा गया है कि भगवान शिवः को रुद्राविषेक से बहुत प्रेम है । शिवलिंग का पूजन और अभिषेक करने से सभी देवी देवताओं के अविषेक का फल मिलता है और मनोकामना जल्दी ही पूरी होती है । भगवान शिव को भोले भी कहा जाता है , क्योकिं यह ऐसे देवता हैं, जिनको पूरे भक्ति भाव से अगर एक कलश जल भी चढ़ा दिया जाए तो यह मनोकामना पूरी करने में थोड़ा सा भी समय नहीं लगाते ।


courtesy-Hindustan


आइये इस सावन में कौन से ऐसे उपाय किये जाए जिनसे लाभ की प्राप्ति हो :-

- जिनका के विवाह में किसी भी प्रकार का विलंब या कोई भी विघ्न आ रहा हो तो उनको भगवान शिव का अभषेक गन्ने के रस से करना चाहिए । ऐसा करने से विवाह संबधी समस्या तो दूर होती ही है साथ ही भगवान की कृपा से विवाहित जोड़ा सुखी और समृद्ध जीवन यापन करता है ।

- मानव जीवन में अगर किसी भी प्रकार के क़र्ज़ से आप बहुत परेशान हैं, तो आप भगवान शिव का अभिषेक शहद से करें इससे सभी प्रकार के क़र्ज़ उतर जाते हैं और साथ ही पापों से मुक्ति मिलती है ।

- दूध और काले तिल को मिलाकर उसका अभिषेक करने से किसी भी प्रकार के रोग से मुक्ति मिलती है और तुरत ही स्वास्थ लाभ की प्राप्ति होती है ।

- भगवान शिव का कच्चे दूध से अभिषेक करने से निसंतान को संतान प्राप्ति का योग होता । भक्ति भाव से की गई पूजा और अभिषेक सुखकारी लाभ प्रदान करता है ।

- गाय के घी से भगवान शिव का अभिषेक करने से घर में धन का लाभ होता है , घर में सुख समृद्धि बनी रहती है ।

यह कुछ उपाय है जिनको करने से आप जीवन में लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 30, 2022

जैसा कि सावन का सोमवार प्रारंभ हो गया है। इस महीने मे भगवान शिव को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम महीना माना जाता है तो ऐसे में आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप सावन के महीने में कौन से उपाय को अपनाकर भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं ताकि उनकी कृपा आप पर बनी रहे।

सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव की पारद शिवलिंग की पूजा करने से भगवान से प्रसन्न होते हैं साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है।

इसके अलावा सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव को गाय के घी से अभिषेक करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है, और धन की कमी नहीं रहती।

0 Comments