| Posted on July 15, 2019 | Health-beauty
सावन के सोमवार को कौन से उपाय करना लाभकारी होगा?
@pamditadayaramasharma5207 | Posted on July 15, 2019
सावन सोमवार शुरू होने वाले हैं , और सावन के समय भगवान शिव की आराधना बहुत ही महत्व रखती है । कुछ लोग सावन सोमवार का व्रत रखते हैं और भगवान शिव की आराधना करते हैं । सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से मनचाहा वरदान मिलता है । मान्यता के अनुसार कहा गया है कि भगवान शिवः को रुद्राविषेक से बहुत प्रेम है । शिवलिंग का पूजन और अभिषेक करने से सभी देवी देवताओं के अविषेक का फल मिलता है और मनोकामना जल्दी ही पूरी होती है । भगवान शिव को भोले भी कहा जाता है , क्योकिं यह ऐसे देवता हैं, जिनको पूरे भक्ति भाव से अगर एक कलश जल भी चढ़ा दिया जाए तो यह मनोकामना पूरी करने में थोड़ा सा भी समय नहीं लगाते ।
courtesy-Hindustan
जैसा कि सावन का सोमवार प्रारंभ हो गया है। इस महीने मे भगवान शिव को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम महीना माना जाता है तो ऐसे में आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप सावन के महीने में कौन से उपाय को अपनाकर भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं ताकि उनकी कृपा आप पर बनी रहे।
सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव की पारद शिवलिंग की पूजा करने से भगवान से प्रसन्न होते हैं साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है।
इसके अलावा सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव को गाय के घी से अभिषेक करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है, और धन की कमी नहीं रहती।