सावन सोमवार शुरू होने वाले हैं , और सावन के समय भगवान शिव की आराधना बहुत ही महत्व रखती है । कुछ लोग सावन सोमवार का व्रत रखते हैं और भगवान शिव की आराधना करते हैं । सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से मनचाहा वरदान मिलता है । मान्यता के अनुसार कहा गया है कि भगवान शिवः को रुद्राविषेक से बहुत प्रेम है । शिवलिंग का पूजन और अभिषेक करने से सभी देवी देवताओं के अविषेक का फल मिलता है और मनोकामना जल्दी ही पूरी होती है । भगवान शिव को भोले भी कहा जाता है , क्योकिं यह ऐसे देवता हैं, जिनको पूरे भक्ति भाव से अगर एक कलश जल भी चढ़ा दिया जाए तो यह मनोकामना पूरी करने में थोड़ा सा भी समय नहीं लगाते ।
Loading image...courtesy-Hindustan
आइये इस सावन में कौन से ऐसे उपाय किये जाए जिनसे लाभ की प्राप्ति हो :-
- जिनका के विवाह में किसी भी प्रकार का विलंब या कोई भी विघ्न आ रहा हो तो उनको भगवान शिव का अभषेक गन्ने के रस से करना चाहिए । ऐसा करने से विवाह संबधी समस्या तो दूर होती ही है साथ ही भगवान की कृपा से विवाहित जोड़ा सुखी और समृद्ध जीवन यापन करता है ।
- मानव जीवन में अगर किसी भी प्रकार के क़र्ज़ से आप बहुत परेशान हैं, तो आप भगवान शिव का अभिषेक शहद से करें इससे सभी प्रकार के क़र्ज़ उतर जाते हैं और साथ ही पापों से मुक्ति मिलती है ।
- दूध और काले तिल को मिलाकर उसका अभिषेक करने से किसी भी प्रकार के रोग से मुक्ति मिलती है और तुरत ही स्वास्थ लाभ की प्राप्ति होती है ।
- भगवान शिव का कच्चे दूध से अभिषेक करने से निसंतान को संतान प्राप्ति का योग होता । भक्ति भाव से की गई पूजा और अभिषेक सुखकारी लाभ प्रदान करता है ।
- गाय के घी से भगवान शिव का अभिषेक करने से घर में धन का लाभ होता है , घर में सुख समृद्धि बनी रहती है ।
यह कुछ उपाय है जिनको करने से आप जीवन में लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।