श्रीदेवी पर कौन सी फिल्म बनाई जा रही है ...

B

| Updated on January 15, 2019 | Entertainment

श्रीदेवी पर कौन सी फिल्म बनाई जा रही है ?

1 Answers
733 views
P

@poojamishra3572 | Posted on January 15, 2019

श्रीदेवी पर 'श्रीदेवी बंगलो' नाम की फिल्म बनायी जा रही हैं यह श्रीदेवी की बायोपिक नहीं हैं , बल्कि यह फिल्म उनके जीवन से जुड़ी कुछ कहानियों पर आधारित हो सकती हैं | आपको बता दे की पिछले साल साउथ की फिल्म 'ओरु अदार लव' से विंक गर्ल प्रिय प्रकाश ने पूरे देश का दिल लूट लिया था , और 'ओरु अदार लव' के टीज़र में वह अपने साथी छात्रों को आँख मारती हुई नज़र आयी थी और फिल्म का यह टीज़र कुछ ही घंटो में तूफ़ान सा वायरल हो गया था |



Article image


श्रीदेवी पर बनने वाली फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' से प्रिय प्रकाश अपना बॉलीवुड डेब्यू करती नज़र आएँगी , वह इस फिल्म में श्रीदेवी का किरदार निभाएंगी | इस फिल्म के ट्रेलर को अगर देखा जाए तो यह ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे वो स्टार बनीं और फिर एक बाथ टब में उनकी लाश मिली| लेकिन फिल्म के सभी निर्देश निर्माताओं ने इस फिल्म को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की हैं की यह फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के जीवन और मौत की कहानी हैं |


Article image


जबसे इस बात की घोषणा हुई हैं की प्रिय प्रकाश श्री देवी का किरदार निभाएगी तबसे प्रिय प्रकाश को सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल भी किया जा रहा हैं , जिस पर प्रिय का कहना हैं की मै सिर्फ एक सुपरस्टार का किरदार निभा रही हु जिसका नाम श्रीदेवी हैं | वैसे तो प्रिय प्रकाश की बॉलीवुड डेब्यू की खबरे काफी समय से बानी हुई थी लेकिन खुद से कभी भी परया प्रकाश ने इस बात को नहीं कुबूला और फिर ऐसे अचानक से उनकी फिल्म का ट्रेलर देख कर सभी लोग हैरान रह गए |

0 Comments