बॉलीवुड के हैंडसम हीरो जॉन अब्राहम आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म पागलपंती की शूटिंग में ज़ोरो शोरो से व्यस्त है, लेकिन अचानक उनको इस फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी क्योंकि खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते हुए जॉन अब्राहम बुरी तरह से घायल हो गए हैं और उनकी बांह में चोट आई है जिसकी वजह से वह अभी इसकी शूटिंग करने में असमर्थ है।
(courtesy-India today)
आपको बता दें ये एक्शन सीन एक ट्रक से फिल्माया जा रहा था जिसके बाद डॉक्टर ने उनको 20 दिन के लिए आराम करने को कहा है और सलाह दी है की वह कुछ दिनों तक कुछ भी नहीं कर सकते है । बता दें कि जॉन अब्राहम उन सितारों में से हैं जो कि काफी दमदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं, उन्हें सरे एक्शन खुद करना पसंद है।
मुंबई मिरर की खबर के अनुसार जॉन अगले दो हफ्ते तक फिल्म की शूटिंग नहीं कर पाएंगे। खबर के मुताबिक जॉन की इंजरी और ना बढ़े इसलिए उन्हें अगले करीब 20 दिन आराम की सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म के इस सीन में उनके को- स्टार्स भी साथ थे।
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में फिल्म फिल्म के निर्माता कुमार मंगत ने इस बारे में कहा कि ये एक बहुत आसान सीन था मगर टाइमिंग सही नहीं थी इसलिए जॉन को चोट आई |