Science & Technology

नासा के सैटेलाइट ने भारत से जुड़ा कौन सा ...

| Updated on February 25, 2019 | science-and-technology

नासा के सैटेलाइट ने भारत से जुड़ा कौन सा बड़ा खुलासा किया ?

1 Answers
504 views

@rahulaobaraॉya6964 | Posted on February 25, 2019

अमेरिकी अंतरिक्ष सैटेलाइट से मिले डाटा के अनुसार दुनिया हरियाली की ओर बढ़ रही है, जिसमें भारत और चीन सबसे आगे है | इस डाटा से पता चल पाया की भारत और चीन अपने निरंतर प्रयासों और महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के जरिये धरती को हरा भरा बनाने की रेस में सबसे आगे चल रहे है |
Loading image... (courtesy -Amazon )

यह पूरी जानकारी नासा के दो उपग्रहों के जरिये ज्ञात हुई है, जिसमें लगभग - लगभग 20 साल तक का रिकॉर्ड किया हुआ डाटा है, और 'नेचर सस्टेनेबिलिटी' के हालिया सर्वे परिणाम के अनुसार 20 साल पहले की तुलना में विश्व हरियाली की ओर बढ़ रहा है और पहले से ज्यादा हरा - भरा लग रहा है | और इस रिपोर्ट से यह भी पता चला की साल 2000 में विश्व स्तर पर चीन हरियाली के मामले में 25 % कम हो गया था |

Loading image... (courtesy -Patrika )
इस पूरी घटना पर अपनी प्रतिकिया देते हुए नासा के एम्स रिसर्च सेंटर में एक शोध वैज्ञानिक ने बताया
'जब हमने पृथ्वी पर यह बढ़ती हुई हरियाली पहली बार देखी थी तो हमने सोचा कि यह गर्म और आद्र्र जलवायु के कारण होगी।' उन्होंने कहा 'लेकिन नासा के टेरा और एक्वा उपग्रहों से प्राप्त डेटा के बाद वैज्ञानिकों ने महसूस किया कि इसमें मानव भी योगदान दे रहे हैं, जो की अविश्वसनीय और सकारात्मक घटना है |
0 Comments